बिलासपुर। जोन के बिलासपुर डिवीजन में चांपा-खरसिया सेक्शन के बाराद्वार स्टेशन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी का काम किया जाएगा। इसके लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किए जांएगे।

इसके चलते 9 से 13 दिसंबर तक पांच दिन 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू व 68738/ 68737 बिलासपुर–रायगढ़-बिलास पुर मेमू और 8 से 12 दिसंबर तक 68736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी। वहीं 9 से 13 दिसंबर के तक गोंदिया से चलने वाली 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू बिलासपुर में तो 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू बिलासपुर स्टेशन से गोंदिया के लिए रवाना होगी।
इसके अलावा कुछ ट्रेनें रास्ते में समाप्त होगी। इसमें 9 से 13 दिसम्बर तक गोंदिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर, बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी और बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी। इसी प्रकार 9 से 13 दिसम्बर तक झारसुगुड़ा से चलने वाली 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
