अंबिकापुर, 24 दिसंबर 2025
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिला आर.ओ.पी. वर्ष 2025-26 में स्वीकृत मानव संसाधनों (सेवा प्रदाता एवं कार्यक्रम प्रबंधकीय पदों) पर संविदा भर्ती हेतु 31 अक्टूबर 2025 को विज्ञापन का प्रकाशन किया गया था। जिसमें फिजीयोलॉजिस्ट- क्लिनिकल ,सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, प्रोग्राम असोसिएट- पीएचएन, डेंन्टल सर्जन, एमओ-आयुष (मेल/फिमेल), फिजीयोलॉजिस्ट सीनियर लेबोरेटरी टेक्निशियन, फिजीयोथेरपिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर, स्टॉफ नर्स-एसएनसीयू/एनबीएसयू, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, फार्मेसिस्ट, लेबोरेटरी टेक्निशियन, टीबीएचवी, ओटी टेक्निशियन, सेकेरेटरियल असिस्टेंट, सेक्रेटरी असिस्टेंट, काउंसलर, एएनएम, ओपथेलेमिक असिस्टेंट, डेंटल असिस्टेंट, क्लास 4, कुक कम केयर टेकर, अटेन्डर, क्लिनर, एमपीडब्ल्यू (एम) हेतु अंतिम तिथि 14 नवम्बर 2025 तक प्राप्त आवेदनों की सामान्य सूची सह दावा आपत्ति सूचना का प्रकाशन किया जा रहा है। विस्तृत जानकारी/ सूचना जिले शासकीय वेबसाइट www.surguja.gov.inमें उपलब्ध है।

