मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में निकलेगी जनसंपर्क यात्रा
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में मनरेगा को लेकर कांग्रेस का आंदोलन आज और तेज होने जा रहा है। बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र में आज कांग्रेस की पदयात्रा आयोजित की जा रही है, जो मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत निकाली जाएगी। इस पदयात्रा का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) अध्यक्ष दीपक बैज करेंगे।

दोपहर 12 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे दीपक बैज
कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर से होगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार—
- दोपहर 12:00 बजे PCC चीफ दीपक बैज का बिलासपुर आगमन होगा
- एमएमआरएस समारोह के अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस कमेटी बिलासपुर द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा
बिलासपुर से जोगापारा तक पदयात्रा
स्वागत कार्यक्रम के बाद—
- दोपहर 1:00 बजे
बिलासपुर से जोगापारा, तखतपुर तक लगभग 5 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली जाएगी
इसके बाद—
- दोपहर 1:30 बजे
PCC चीफ दीपक बैज का जोगापारा आगमन होगा
जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की भागीदारी के साथ—
- लगभग 5 किलोमीटर की ऐतिहासिक जनसंपर्क पदयात्रा निकाली जाएगी
मनरेगा को लेकर सरकार पर हमला
इस पदयात्रा के दौरान कांग्रेस नेता—
- मनरेगा मजदूरों को काम न मिलने
- भुगतान में देरी
- योजना के कथित कमजोर क्रियान्वयन
जैसे मुद्दों को लेकर सरकार पर हमला करेंगे और जनता से सीधे संवाद करेंगे।
शाम को रायपुर प्रस्थान
कार्यक्रम के अनुसार—
- शाम 4:00 बजे
जोगापारा से गरियाबंद होते हुए रायपुर के लिए प्रस्थान - शाम 6:00 बजे
रायपुर आगमन - इसके बाद आरक्षित कार्यक्रम रहेगा
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह
पदयात्रा को लेकर जिला और ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
