अम्बिकापुर, 24 जनवरी 2026
भारत की जनगणना 2027 कार्य हेतु जिला कार्यालय सहित जिले के अंतर्गत समस्त तहसीलों एवं नगरीय निकायों में कुल 16 कार्मिक, जिनमें 14 तकनीकी सहायक एवं 02 बहु-कार्य कर्मचारी (एम.टी.एस.) हेतु 18 माह की अवधि के लिए एजेंसी के मध्यम से नियुक्ति किया जाना है। इस हेतु इच्छुक पंजीकृत फर्मों/प्लेसमेंट एजेंसी/लेबर सप्लायर/ठेकेदार/पंजीकृत एनजीओ से 10 फरवरी 2026 को अपरान्ह 03.00 बजे तक बंद लिफाफे में दर आमंत्रित की गई हैं। प्राप्त निविदाओं को उसी दिन शाम 04.00 बजे खोला जाएगा। निविदा से संबंधित प्रारूप, शर्तें एवं विस्तृत जानकारी जिले की आधिकारिक वेबसाइट http://surguja.gov.inतथा संबंधित कार्यालय के सूचना पटल पर अवलोकन हेतु उपलब्ध है।

