- मैं इस साल के अंत में भारत आने के लिए उत्सुक हूं- एलन मस्क
- अर्जुन बाबूता ने ओलंपिक चैंपियन शेंग लिहाओ के पीछे रजत पदक जीता
- सूर्या की ‘रेट्रो’ को यू/ए सर्टिफिकेट मिला
- चौथी, पांचवीं, सातवीं और आठवीं का कोर्स बदला, उपलब्ध नहीं एनसीईआरटी की किताबें
- भाजपा आज से शुरू कर रही “वक्फ सुधार जन जागरूकता अभियान”
- दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट
- ठगी के जाल में फंसे सैकड़ों लोग
- दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके से लोग हुए परेशान
Author: Editor
मध्य प्रदेश l गुजरात के बनासकांठा स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से मध्यप्रदेश के श्रमिकों की असामयिक मृत्यु तथा गंभीर घायल होने का दुखद समाचार अत्यंत हृदयविदारक है। शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहन संवेदना व्यक्त करता हूं। प्रदेश सरकार घायल श्रमिकों व मृतकों के परिजनों की हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है। दुर्घटना के संबंध में गुजरात सरकार के साथ सतत संपर्क किया जा रहा है। बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति, शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति तथा घायलों को त्वरित स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
राहीवाडा-दिघौरी मार्ग पर भ्रष्टाचार का बोलबाला, घटिया सड़क निर्माण बना हादसों की वजह! 15-20 साल से कुर्सी पर जमे अफसर ठेकेदार को दे रहे संरक्षण, जनता की जान पर संकट! “प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना” का मकसद था गांवों को बेहतर सड़कों से जोड़ना, लेकिन सिवनी में इस योजना को भ्रष्टाचार की सड़कों पर दौड़ा दिया गया! ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत से राहीवाडा-दिघौरी मार्ग पर घटिया निर्माण का ऐसा खेल चला कि जनता की जान खतरे में पड़ गई! सवाल ये है कि प्रशासन कब जागेगा? “सिवनी जिले के राहीवाडा-दिघौरी मार्ग की ये तस्वीरें खुद गवाही दे रही हैं कि…
कानपुर l भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा कानपुर महानगर दक्षिण के तत्वाधान में ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर किसानों को होने वाली समस्या से संबंधित जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा और निराकरण की मांग की। ज्ञापन देने आए भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष हर्ष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि केंद्र ओर प्रदेश सरकार किसानों के लिए दिन रात काम कर रही ओर उनको सुविधा पहुंचाने के के योजनाओं को बनाकर सीधे लाभ दे रही है लेकिन किसानों की योजनाओं लाभ किसानों को लापरवाह जिम्मेदार अधिकारियों की वजह से मिल नहीं पा रही सरकार…
लखनऊ l सीएम योगी के निर्देश पर शुरू हुआ अभियान यूपी पुलिस ने अभियान की संभाली जिम्मेदारी राजधानी में अभियान का दिख रहा असर हजरतगंज चौराहे पर एडीसीपी मध्य एसीपी हजरतगंज व इंस्पेक्टर हजरतगंज ने भारी पुलिस बल के साथ चलाया अभियान नियम विरुद्ध चल रहे ई रिक्शा ऑटो चालकों पर हुई कार्यवाई दर्जनों ऑटो व ई रिक्शा के काटे गए चालान चालको को दी गई हिदायत यातायात नियमो का पालन न करना पड़ेगा भारी बिना नम्बर बिना रूट संख्या से ज्यादा सवारी बैठाए ऑटो व रिक्शो पर हुई चलानी कार्यवाई नाबालिकों को ई रिक्शा व ऑटो देने पर वाहन…
उत्तर – प्रदेश l जिलाधिकारी कानपुर जितेंद्र प्रताप सिंह ने कंपोजिट विद्यालय कन्या, मस्वानपुर, शास्त्री नगर में स्कूल चलो अभियान और संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे। स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों को यूनिफॉर्म, किताबें और स्टेशनरी का वितरण किया गया।स्वच्छता और पोषण के महत्व पर भी जागरूकता सत्र आयोजित किए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अभिभावकों और शिक्षकों…
दंतेवाड़ा l छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। डीआरजी और बस्तर फाइटर्स ने 45 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली गुम्माडिवेली रेणुका उर्फ भानु उर्फ चैते उर्फ सरस्वती उर्फ दमयंती को मुठभेड़ में मार गिराया। रेणुका पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 25 लाख और तेलंगाना सरकार द्वारा 20 लाख का इनाम घोषित था। वह प्रतिबंधित नक्सली संगठन सीपीआई (माओवादी) की सेंट्रल रीजनल ब्यूरो (सीआरबी) प्रेस टीम इंचार्ज और प्रभात पत्रिका की संपादक थी। जंगल में चला दो घंटे तक मुठभेड़,दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा से लगे नेलगोड़ा, इकेली और बेलनार गांवों के जंगल में पुलिस…
प्रतापगढ़। नमाज के समय ही रामपुरखास विधानसभा इलाके में ईदगाहों, जलसों, घर घर प्रमोद तिवारी ने दिया मुबारकबाद।इलाकाई एमएलए व सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना की भी तरफ से बच्चों, बुजुगाँ, को सौंपी मुबारकबाद। इस मौके प्रमोद तिवारी ने कहा ईद मोहम्बत व नेकी का पैगाम, ईद मुल्क व समाज में भाईचारे के साथ तरक्की के अहद का पैगाम है, नफरत, फिरकाफरस्ती, खिलाफ कौमी एकता का पैगाम। ईदगाहों, जलसों, में मौलाना, हाजी की तरफ से इत्र, खजूर, शाल, गुलाब के फूल भेंटकर किया गया खैरमकदम्। शायरों ने शेरो शायरी से गुलशन सजाये रखने में प्रमोद तिवारी की शान में किया…
सूरजपुर l सी एम साय 4 को पहुंचेंगे मां बागेश्वरी देवी धाम कुदरगढ़ में,,2-4 तारीख तक चलने वाले कुदरगढ़ महोत्सव के समापन समारोह में होंगे शामिल,,प्रस्तावित रोपवे निर्माण का भुमि पुजन कर एजेंसी से करेंगे एमओयु (करार),,मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा व कोरिया विधायक भैय्या लाल राजवाड़े ने सीएम से मिलकर कुदरगढ़ महोत्सव में शामिल होने व रोपवे के एमओयु करने सीएम को दिया आमंत्रण (न्योता),,
जनपद घर में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया ईद उल फितर का त्यौहार ईदगाह पर पढ़ी गई नमाज।जिलाधिकारी सम्भल डॉ0 राजेंद्र पैंसिया व पुलिस अधीक्षक सम्भल कृष्ण कुमार द्वारा ईद-उल-फितर के अवसर पर थाना हयातनगर क्षेत्रान्तर्गत कमालपुर सराय मुख्य ईदगाह का भ्रमण किया गया तथा भ्रमणशील रहकर एवं ड्रोन के माध्यम से सतर्क दृष्टि रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगणों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पर्व को आपसी सदभाव व शान्तिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी एवं सभी को शुभकामनाएं दी गयी। इस दौरान उपजिलाधिकारी संभल, क्षेत्राधिकारी संभल…
उत्तराखंड l दौलाघट बाजार में प्रस्तावित शराब की दुकान खोलने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधायक ललित फर्सवाण और कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार का पुतला फूंका। कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना है कि राज्य सरकार रोजगार देने के बजाय शराब और खनन को बढ़ावा दे रही है, जिससे स्थानीय लोगों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने मांग की कि सरकार तुरंत इस फैसले को वापस ले, अन्यथा आंदोलन और तेज किया जाएगा।
News Views Media is a news site solely dedicated to Chhattisgarh and Madhay Pradesh. Our priority is to deliver fast and reliable news to our audience, which matter to them the most.
______Address_____
AB Associates
Ashoka Ratna Complex,
VIP Estate, Shankar Nagar
Raipur Chhattisgarh
Contact: 07712284000