- मैं इस साल के अंत में भारत आने के लिए उत्सुक हूं- एलन मस्क
- अर्जुन बाबूता ने ओलंपिक चैंपियन शेंग लिहाओ के पीछे रजत पदक जीता
- सूर्या की ‘रेट्रो’ को यू/ए सर्टिफिकेट मिला
- चौथी, पांचवीं, सातवीं और आठवीं का कोर्स बदला, उपलब्ध नहीं एनसीईआरटी की किताबें
- भाजपा आज से शुरू कर रही “वक्फ सुधार जन जागरूकता अभियान”
- दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट
- ठगी के जाल में फंसे सैकड़ों लोग
- दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके से लोग हुए परेशान
Author: Editor
रुद्रप्रयाग। जान हथेली पर रख कर राहगीर कर रहे आवाजाही ,विकासखंड ऊखीमठ के कुण्ड-चोपता-गोपेश्वर नेशनल हाईवे पर ताला तोक मे सफर करना जानलेवा बना हुआ है । विगत बरसात मे भूस्खलन से प्रभावित ताला तोक का आज तक ट्रीटमेंट न होने से राहगीरो व तुंगनाथ घाटी आवाजाही करने वाले पर्यटको व सैलानियो को जान हथेली पर रखकर सफर करना पड़ रहा है । आगामी मई माह के प्रथम सप्ताह से चार धाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है , यदि चार धाम के शुभारंभ से पूर्व ताला तोक मे नेशनल हाईवे की सुध नही ली गयी तो केदारनाथ से…
उत्तराखंड l यूकेडी नेता आशीष नेगी और आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी के बाद दल के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। अल्मोड़ा चौघानपाटा में उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका और जबरदस्त नारेबाजी की। यूकेडी कार्यकर्ताओं ने कहा कि बाहरी व्यक्तियों द्वारा पहाड़ के एक युवक का उत्पीड़न करने के विरोध में उनके युवा साथियों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई लेकिन उन पर ही रंगदारी जैसी संगीन आरोप में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि यूकेडी नेताओं को रिहा नहीं किया गया तो उत्तराखंड क्रांति दल पूरे प्रदेश में आंदोलन…
दुर्ग l चाँद का दीदार होते ही रमजान का पाक महीना खत्म होने के बाद मुस्लिम समुदाय का मुख्य त्योहार ईद बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है,, भिलाई के सेक्टर 6 स्थित जामा मस्जिद में मुस्लिम समाज के द्वारा ईद की नमाज अदा कर देश मे अमन चैन भाई चारे की दुआऐं मांगी गई,, इस दौरान ईद की नमाज खत्म होने के बाद मुस्लिम समुदाय के द्वारा आपस मे गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई,, इस अवसर विशेष पर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने जामा मस्जिद पहुंच कर ईद की मुबारकबाद दी,, वही पुलिस प्रशासन…
मध्य प्रदेश l मृतक छविराज कुशवाहा पिता श्यामलाल कुशवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम कुबरी ग्राम पंचायत कारीमाटी दैनिक मजदूरी का काम करते थे हटवा बरहा टोला में 29 मार्च को सड़क के किनारे पड़ा था ग्रामीणों ने कमर्जी पुलिस को दी। घटनास्थल पर डायल 100 पहुंची और सबको सीधी मर्चुरी हाउस भेज दिया परंतु परिवार जनों ने सड़क जाम करते हुए उग्र हो गए आरोप लगाया कि हत्या की गई है. मामले की निज़ाकत को समझते हुए चुरहट एसडीपी आशुतोष द्विवेदी थाना प्रभारी कमर्जी पवन सिंह एवं थाना प्रभारी अमिलिया राजेश पांडे पूरे बल के साथ घटना स्थल पर…
उत्तराखंड l सिंगाड़े का आटा खाने से विकासनगर क्षेत्र में 100 लोगों स्वास्थ्य खराब हो गया … जिनको राजधानी दून के कोरोनेशन अस्पताल ओर दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। इन सभी बीमार लोगों का स्वास्थ्य हाल जानने के लिए सीएम धामी स्वयं अस्पताल पहुंचे और मरीजों का स्वास्थ्य हाल जाना। सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय। स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री के अस्पताल पहुंचने से स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है और बीमार हुए लोगों को बेहतर इलाज देने का कार्य कर रहा है।
बलौदाबाजार l पीएम आवास का पैसा आ गया है बोल कर हुआ ठग ,लगभग 2 लाख के गहने लेकर रफू चक्कर हो गए 2 ठग ,पीएम आवास के लिए फोटो खींचने नाम पर उतरवाए गहने ,ठगो ने अकेली महिला को अपने झांसे में लेकर सोने चांदी के जेवरात लेकर हुए रफू चक्कर ,घर पर अकेली थी महिला ठगो ने पति को बुलाने से मना कर दिया घटना को अंजाम ,पलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहांसी गांव की घटना ,72 वर्षीय महिला प्रेमा पांडेय के साथ हुआ ठग ,सीसीटीवी फुटैज के आधार पर मामले की जांच में जुटी पुलिस .
सुबह 09 बजे से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार चल रही है मुठभेड़ ।मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया है. मुठभेड़ स्थल से अब तक एक INSAS Rifle हथियार सहित एक महिला नक्सलि के शव और गोला बारूद के साथ अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद l रुक रुक के अभी भी फायरिंग चल रही है. क्षेत्र में मुठभेड़ & सर्चिंग जारी है । दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय की पुष्टि।
मनेंद्रगढ़ l जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत घुटरा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जहां नदी किनारे अवैध कोयला सुरंग धसने से दो मजदूर की मौत हो गई है। ग्राम पंचायत घुटरा में नदी किनारे ग्रामीणों के द्वारा लंबे समय से मिट्टी का सुरंग बनाकर कोयला खनन किया जा रहा था पास में ही अवैध ईटा भट्टा संचालन होता है जिसमें बड़ी मात्रा में कोयले का उपयोग किया जाता है वही गांव के मजदूरों को पैसे का लालच देकर खतरे से भरे सुरंग में कोयले का खनन कराया जा रहा था इसी दौरान मंगलवार 25 मार्च…
बिजनौर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने एक स्कूटी सवार युवक का चालान काटा तो वह ट्रैफिक पुलिस कर्मी पर आग बबूला हो गया और उसने ट्रैफिक पुलिस कर्मी पर गाली देने का आरोप लगाते हुए उसकी वर्दी उतरवाने तक की धमकी दे डाली। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पूरा मामला बिजनौर के शास्त्री चौक का है। शनिवार की दोपहर एक युवक स्कूटी पर सवार होकर शास्त्री चौक से गुजर रहा था। इसी बीच ट्रैफिक कर्मी ने उसकी स्कूटी का चालान कर दिया। इस बात से युवक आग…
। कार्यक्रम में ड्रोन-शो की प्रस्तुति दी जाएगी। तत्पश्चात सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका सुश्री श्रेया घोषाल के द्वारा सांगीतिक प्रस्तुति दी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के द्वारा कार्यक्रम में पुस्तक रचनाकार विद्वानों का सम्मान किया जाएगा। अवंती गौरव सम्मान भी प्रदान किए जाएंगे।
News Views Media is a news site solely dedicated to Chhattisgarh and Madhay Pradesh. Our priority is to deliver fast and reliable news to our audience, which matter to them the most.
______Address_____
AB Associates
Ashoka Ratna Complex,
VIP Estate, Shankar Nagar
Raipur Chhattisgarh
Contact: 07712284000