- मैं इस साल के अंत में भारत आने के लिए उत्सुक हूं- एलन मस्क
- अर्जुन बाबूता ने ओलंपिक चैंपियन शेंग लिहाओ के पीछे रजत पदक जीता
- सूर्या की ‘रेट्रो’ को यू/ए सर्टिफिकेट मिला
- चौथी, पांचवीं, सातवीं और आठवीं का कोर्स बदला, उपलब्ध नहीं एनसीईआरटी की किताबें
- भाजपा आज से शुरू कर रही “वक्फ सुधार जन जागरूकता अभियान”
- दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट
- ठगी के जाल में फंसे सैकड़ों लोग
- दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके से लोग हुए परेशान
Author: Editor
इसी दिन चैत्र नवरात्रि का प्रारम्भ होता है। कहा जाता है कि इसी दिन ब्रह्मा ने सृष्टि का निर्माण किया था। ऐसी मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्रीराम ने वानरराज बाली के अत्याचारी शासन से दक्षिण की प्रजा को मुक्ति दिलाई थी। बाली के त्रास से मुक्त हुई प्रजा ने घर-घर में उत्सव मनाकर ध्वज (ग़ुड़ियां) फहराए। आज भी घर के आंगन में ग़ुड़ी खड़ी करने की प्रथा महाराष्ट्र में प्रचलित है। इसीलिए इस दिन को गुढीपाडवा नाम दिया गया। इसलिये इसे मराठी नया साल भी कहते हैं। इस अवसर पर आंध्र प्रदेश में घरों में ‘पच्चड़ी/प्रसादम‘ तीर्थ के…
मध्य प्रदेश l शाजापुर में चैत्र नवरात्रि पर्व की रविवार को भव्य शुरुआत हुई। मां राजराजेश्वरी मंदिर में फूलों से आकर्षक सज्जा की गई। माता का विशेष श्रृंगार किया गया। सुबह मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से घट स्थापना की गई। शहर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भक्त माता की आरती में शामिल हुए। जनप्रतिनिधि, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी आरती में उपस्थित रहे। दिनभर मंदिर में भक्तों का आना-जाना जारी रहा। पंडित आशीष नागर के अनुसार, इस बार का नवरात्रि विशेष है। माँ हाथी पर सवार होकर आ रही हैं। यह सुख-शांति का प्रतीक है। मान्यता है…
मध्य प्रदेश l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का कार्यक्रम में आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संसद वासुरी स्वराज शामिल हुई, इसी के साथ वह बच्चे भी शामिल हुए जो I AM बीजेपी फ्यूचर फोर्स में अपना इंटरव्यू दो दिन का दे रहे हैं । मन की बात के कार्यक्रम को राज्यसंग्रहलय में सुना गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में गुड़ी पड़वा, नव वर्ष की बधाई दी और स्कूली परीक्षाओं को लेकर खुद का भी किया जिक्र किया। युवाओं के हुनर को लेकर पीएम मोदी ने बात कही , टेक्नोलॉजी और पर्यावरण समेत…
मध्य प्रदेश l मन्दसौर के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित गौरव मिर्ची फैक्ट्री में आज सुबह भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है। आग सुबह करीब 8 बजे से लग रही है, जिससे फैक्ट्री में रखा सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगते ही धुआं चारों ओर फैल गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। प्रशासन और पुलिस भी मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है। आग की सूचना मिलते…
उत्तराखंड l बीते दिनों लैंसडाउन से विधायक महंत दलीप रावत ने कहा था कि सिर्फ मदरसे ही अवैध रूप से चलते हैं बाकी शिक्षण संस्थान नियम के अनुरूप चलते हैं। इस सवाल पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने दलीप रावत पर हमला करते हुए कहा कि दलीप रावत सरकार को मलहम लगाने का काम कर रहे हैं क्योंकि कैबिनेट की कुर्सियां खाली है उनकी नजर उन कुर्सियों पर है। साथ ही करन माहरा ने कहा कि वो महात्मा हैं उनको पूजा पाठ करनी चाहिए इन चीजों में नहीं पड़ना चाहिएकरन माहरा ने कहा कि वो कुछ भी बोलते…
आज से चैत्र नवरात्रि प्रारम्भ हो गए हैं हरिद्वार में नवरात्र की धूम देखने को मिल रही है यहाँ के मंदिरों में दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है हर कोई माँ को प्रसन्न करने का प्रयास कर रहा है, शिवालिक पर्वत पर माँ मनसा देवी का मंदिर स्थित है मनसादेवी मंदिर के बारे मै कहा जाता है की मन मै कोई भी बात हो माँ सब सुन लेती है, और भक्तो हर मुराद पूरी करती है नवरात्र में जो भी सच्चे मन से पूजा अर्चना करता है उसकी सभी इच्छा पूरी हो जाती है। इस लिए…
भोपाल l कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने अपना वीडियो जारीकर सफाई दी है, राजेंद्र कुमार ने कहा है कि मेरा किसी साधु संत के अपमान करने का मतलब नहीं था बल्कि मैंने उन साधु संतों के बारे में बोला है जो भाजपा का काम कर रहे हैं और साधु संतों को जो सांड वाली बात कही थी वह सिर्फ एक उपमा थी यानी कहावत , यह सफाई राजेंद्र कुमार ने तब दी जब वह भाजपा से घिरते हुए दिखाई दिए , मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया था और इटली की संस्कृति और सनातन का विरोध करने वाला बयान दिया…
भोपाल l दिल्ली की तर्ज पर अब मध्य प्रदेश में भी नवरात्रि के दौरान 9 दिनों तक मांस की दुकानें बंद करने की मांग ने जोर पकड़ लिया है. भोपाल से बीजेपी विधायक और हिंदूवादी नेता रामेश्वर शर्मा ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए नवरात्रि में मांस दुकानों को बंद करना चाहिए. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा गंगा-जमुनी तहजीब की बात करते हैं और कहते हैं कि सभी को हर धर्म का सम्मान करना चाहिए. अगर सच में एकता चाहिए, तो हिंदुओं के त्योहारों के महत्व को भी समझना…
उत्तर प्रदेश l जौनपुर के शाहगंज क्षेत्र से खबर सामने आ रही है, जहां मजडीहा स्थित बंसराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया है। चोरों ने विद्यालय में घुसकर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। ➡️ 86 हजार नगद➡️ डीवीआर और लैपटॉप➡️ महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण➡️ कुल मिलाकर 4 लाख से ज्यादा की चोरी लेकिन यही नहीं, चोरों ने सिर्फ चोरी ही नहीं की, बल्कि स्कूल परिसर में रखे मैट और अन्य सामानों में आग भी लगा दी। इतना ही नहीं, दीवारों पर अश्लील शब्द लिखकर माहौल और भी शर्मनाक बना दिया। पुलिस जांच…
उत्तर प्रदेश l उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद हमीरपुर में मिशन शक्ति, यूपी 112, अग्निशमन टीम द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को पुलिस अधीक्षक जनपद हमीरपुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली के माध्यम से महिला सशक्तिकरण, आत्मरक्षा, आपातकालीन सहायता सेवाओं और अग्नि सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही, लोगों को यूपी 112 हेल्पलाइन, महिला हेल्पलाइन 1090 और अग्निशमन सेवाओं के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक जनपद हमीरपुर, क्षेत्राधिकारी सदर,क्षेत्राधिकारी यातायात, व अन्य…
News Views Media is a news site solely dedicated to Chhattisgarh and Madhay Pradesh. Our priority is to deliver fast and reliable news to our audience, which matter to them the most.
______Address_____
AB Associates
Ashoka Ratna Complex,
VIP Estate, Shankar Nagar
Raipur Chhattisgarh
Contact: 07712284000