- नए साल पर शहर में उत्सव की तैयारी, पुलिस ने गुंडा-बदमाशों को सख्त चेतावनी दी…
- खैरागढ़ के करमतरा में मकान विवाद ने दिया बवाल, थाने में गूंजे ‘पुलिस मुर्दाबाद’ के नारे…
- युक्तियुक्तकरण के बाद ज्वाइन नहीं करने वाले शिक्षकों पर सख्ती, 100 के करीब पर आरोप पत्र, 200 अटैचमेंट खत्म….
- मनरेगा में बदलाव के खिलाफ कांग्रेस का प्रदेशव्यापी जागरूकता अभियान, ग्राम सभाओं में भाजपा को घेरने की तैयारी….
- मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
- आज 25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस (Christmas) के कारण भारतीय शेयर बाजार (NSE और BSE) दोनों ट्रेडिंग के लिए बंद रहेंगे।यह छुट्टी भारतीय बाजार के साथ ही कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी लागू है।
- संजय कपूर की विरासत पर कानूनी संग्राम, दिल्ली हाईकोर्ट का अंतरिम आदेश जल्द…
- मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2025–26: नवाचार से सार्वजनिक सेवा को नई दिशा
Author: editor
रायपुर (खबरगली) इंडिगो एयरलाइंस में स्टाफ की कमी का असर रायपुर समेत कई शहरों में देखा जा रहा है। आज सुबह रायपुर से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। इसके अलावा रायपुर-इंदौर और रायपुर-गोवा कनेक्टिंग फ्लाइट्स में भी देरी देखी गई। सुबह 10:25 पर होने वाली रायपुर-इंदौर फ्लाइट अब 3:30 घंटे की देरी से 1:50 बजे उड़ेगी। फ्लाइट के यात्री काफी परेशान हैं क्योंकि इस देरी की वजह से उनका शेड्यूल प्रभावित हो रहा है। बताया जा रहा है कि स्टाफ की कमी के कारण फ्लाइट्स की संचालन व्यवस्था प्रभावित हो रही है। उड़ानों के समय में…
रायपुर। वन नेशन–वन राशन कार्ड योजना के तहत चल रहे ई-केवाईसी अभियान में अब बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा होने लगा है। जिला प्रशासन और खाद्य संचालनालय की संयुक्त पड़ताल में 3,500 से ज्यादा ऐसे सदस्य मिले हैं जिनकी जानकारी संदिग्ध है —👉 या तो वे घर पर कभी मिले ही नहीं👉 या उनकी प्रविष्टि गलत/शंका योग्य पाई गई है खाद्य संचालनालय ने रायपुर कलेक्टर को पत्र लिखकर विशेष कमेटी गठित कर त्वरित कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं। बच्चों की एंट्री पर भी कड़ी निगरानी जिन 1.5 लाख बच्चों की उम्र कार्ड बनाते समय 5 वर्ष से कम थी…
मरवाही। मरवाही थाना क्षेत्र के 21 साल पुराने अपहरण और दुष्कर्म के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी 46 वर्षीय रोहित कुमार परस्ते को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। एडीजे कोर्ट पेंड्रा रोड ने आरोपी को 7 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई थी, लेकिन फैसला आते ही वह पुलिस की पकड़ से बचकर फरारी काट रहा था। मामला साल 2004 का है, जब मरवाही थाने में धारा 363, 366 और 376 के आरोपों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पीड़िता उस समय नाबालिग थी। आरोपी की लगातार गैरहाजिरी पर हाईकोर्ट ने कई बार गैर-जमानती…
बिलासपुर। जोन के बिलासपुर डिवीजन में चांपा-खरसिया सेक्शन के बाराद्वार स्टेशन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी का काम किया जाएगा। इसके लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किए जांएगे। इसके चलते 9 से 13 दिसंबर तक पांच दिन 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू व 68738/ 68737 बिलासपुर–रायगढ़-बिलास पुर मेमू और 8 से 12 दिसंबर तक 68736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी। वहीं 9 से 13 दिसंबर के तक गोंदिया से चलने वाली 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू बिलासपुर में तो 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू बिलासपुर स्टेशन से गोंदिया के लिए रवाना होगी। इसके अलावा कुछ ट्रेनें रास्ते में समाप्त होगी। इसमें 9 से 13 दिसम्बर तक…
रेलवे के आरक्षण काउंटर से तत्काल टिकट बुक कराने के लिए अब ओटीपी-वन टाइम पासवर्ड बताना होगा। तत्काल टिकट के आवेदन फॉर्म में जो मोबाइल नंबर रहेगा, उसी नंबर पर ओटीपी आएगा। उसे बताते ही तत्काल टिकट बुक हो जाएगा। धनबाद से गुजरने वाली हावड़ा व सियालदह-नई दिल्ली राजधानी, सियालदह-बीकानेर दुरंतो तथा हावड़ा-रांची शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में ओटीपी आधारित तत्काल आरक्षण व्यवस्था बहाल हो गई है। रेलवे ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत देशभर की 52 प्रीमियम ट्रेनों में ओटीपी आधारित तत्काल आरक्षण व्यवस्था शुरू की है। अगले कुछ दिनों में देशभर के आरक्षण काउंटर पर दूसरी सभी ट्रेनों में…
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज गुरुवार को अपनी दो दिन की ऐतिहासिक यात्रा के लिए भारत आ रहे हैं। इस अवसर पर नई दिल्ली रूसी नेता का स्वागत करने के लिए बैनरों से सजा चुकी है। यह एक ऐसे जुड़ाव की शुरुआत है जिसका कूटनीतिक तौर पर काफी महत्व है। पुतिन गुरुवार को भारत की अपनी दो दिन की यात्रा शुरू करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके नई दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद उनके लिए एक प्राइवेट डिनर होस्ट करेंगे। कल शुक्रवार को होने वाला 23वां भारत-रूस सालाना शिखर सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिका ने भारत पर…
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज बोट क्लब में शिकारा नौकाओं का शुभारंभ झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि शिकारा अब भोपाल में एक नए पर्यटन आकर्षण के रूप में उभर रहा है, जहां सब्ज़ियों, कपड़ों और हस्तशिल्प की दुकानों समेत कई आकर्षण उपलब्ध होंगे। इससे पर्यटकों को नया अनुभव मिलेगा और राजधानी के पर्यटन को नई पहचान मिलेगी।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सुबह-सुबह हड़कंप मच गया, जब आयकर विभाग (Income Tax) की टीम ने लोहा कारोबार से जुड़े कई बड़े नामों के ठिकानों पर एक साथ ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी.सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई दो से तीन बड़े कारोबारियों और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ चल रही है. आयकर की टीम ने उनके घर,ऑफिस के साथ-साथ प्लांट में भी एक साथ दबिश दी है शहर में 25 से ज्यादा जगहों पर ये छापे पड़े हैं. किन-किन कारोबारियां के यहां पड़े छापे?जिन कारोबारियों के ठिकानों पर छापे मारे गए हैं, उनमें मुख्य रूप से स्पंज आयरन…
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में भारत को चार विकेट से हरा दिया। बुधवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के शतकों की मदद से 50 ओवर में पांच विकेट पर 358 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने एडेन मार्करम के शतक और मैथ्यू ब्रिट्जके तथा डेवाल्ड ब्रेविस के अर्धशतकों की सहायता से 49.2 ओवर में छह विकेट खोकर 362 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ मेहमानों ने भारत से…
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी।महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और आर्थिक स्वावलंबन को समर्पित छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना के तहत आज 22वीं किश्त का भुगतान किया गया। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आयोजित विशाल जनसभा में बटन दबाकर यह राशि सीधे लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में अंतरित की। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह योजना माताओं और बहनों के जीवन में वास्तविक परिवर्तन लाने का संकल्प है। उन्होंने कहा — “छत्तीसगढ़ की महिलाएँ परिवार, समाज और प्रदेश निर्माण की आधारशिला हैं। उनका मजबूत होना ही सशक्त छत्तीसगढ़ की पहचान बनेगा।” मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना…
News Views Media is a news site solely dedicated to Chhattisgarh and Madhay Pradesh. Our priority is to deliver fast and reliable news to our audience, which matter to them the most.
______Address_____
AB Associates
Ashoka Ratna Complex,
VIP Estate, Shankar Nagar
Raipur Chhattisgarh
Contact: 07712284000
