- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात कुनकुरी में बनेगा अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
- छत्तीसगढ़ में 5 दिन तक झमाझम…8 जिलों में यलो अलर्ट…
- जेड-प्लस सुरक्षा में सेंध…पीसीसी चीफ दीपक बैज के घर दाखिल हुआ संदिग्ध…
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कोलकाता में “इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटी इन मध्यप्रदेश” में निवेश के लिए आयोजित इंटरैक्टिव सेशन में कहा कि –
- नेपाल प्रदर्शनकारियों का गुस्सा उफान पर सेना का कर्फ्यू
- भारत में उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहे हैं। यह चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने के बाद आयोजित किया जा रहा है।
- यूनिफाइड कमांड की बैठक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में…
- स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 10 सूत्रीय मांगों को लेकर किए गए जल सत्याग्रह आंदोलन ….
Author: editor
ऑटोमोबाइल l भारतीय SUV बाजार में Tata Motors ने पहचान मजबूत की है और अब कंपनी अपनी SUV लाइनअप में 4X4 क्षमता जोड़ने की तैयारी में है. Tata की SUVs में लंबे समय से उपलब्ध नहीं था, लेकिन अब कंपनी अपनी तीन प्रमुख SUVs में यह फीचर लाने की योजना बना रही है. Tata Harrier EV……
टेक्नोलॉजी l Nubia ने स्मार्टवॉच Nubia Watch GT को लॉन्च कर दिया है. स्मार्टवॉच बेहतरीन डिजाइन, एडवांस AI फीचर्स और हेल्थ व फिटनेस ट्रैकिंग क्षमताओं से लैस है. कीमत: 699 युआन (लगभग ₹8,111).यह Nubia की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. फीचर्स – डिस्प्ले:1.43-इंच AMOLED सर्कुलर डिस्प्ले.रेजोल्यूशन: 466 x 466 पिक्सल.पिक्सल डेंसिटी: 326 PPI.स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो: 87%.ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट. डिजाइन:फ्यूचरिस्टिक और स्लीक डिजाइन.मेटल और ट्रांसलूसेंट ग्लास फिनिश. बैटरी लाइफ:बैटरी क्षमता: 450mAh.बैटरी बैकअप: एक बार चार्ज करने पर 15 दिनों तक चलने की क्षमता. ड्यूरेबिलिटी:IP68 रेटिंग:धूल और पानी से सुरक्षा.
कारोबार l 25 नवंबर, 2024 को एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का निधन हो गया. वे 80 वर्ष के थे. शशि रुइया का पार्थिव शरीर 26 नवंबर को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक रुइया हाउस में रखा जाएगा. रुइया हाउस से शाम 4 बजे अंतिम यात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी. पहली पीढ़ी के उद्यमी शशि ने 1965 में अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में अपना करियर शुरू किया था. 1969 में शशि के भाई रवि रुइया ने एस्सार ग्रुप की स्थापना की. कंपनी ने चेन्नई पोर्ट पर आउटर ब्रेकवाटर के निर्माण के साथ अपना परिचालन…
हेल्थ l अंकुरित मेथी खाना सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसके अलावा, कुछ लोग मेथी का सेवन चाय या काढ़े के रूप में भी करते हैं। लेकिन क्या आप अंकुरित मेथी खाने के फायदों के बारे में जानते हैं? अंकुरित मेथी का सेवन करने से शरीर की कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। इसमें विटामिन सी, प्रोटीन, फाइबर, आयरन, कैल्शियम, पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो सेहत को कई लाभ पहुंचाते है। इसके नियमित सेवन से वजन घटाने से लेकर डायबिटीज को कंट्रोल करने में भी मदद मिल सकती है। …
धमतरी l जिला अस्पताल से फरार हुआ कैदी जेल प्रहरी को चकमा देकर, पुलिस जेल प्रहरी को सस्पेंड कर दिया गया है. चोरी के आरोप पंचराम निषाद उर्फ पंचू जिला जेल में विचाराधीन बंदी था. उसके खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज है. 15 सितंबर 2024 को गिरफ्तार हुआ था. चोरी और धोखाधड़ी के मामले में ,रविवार दोपहर पेट दर्द होने पर एम्बुलेंस से कैदी पंचू को प्रहरी जिला अस्पताल लेकर गया था. यहां अस्पताल के शौचालय में बैठकर हथकड़ी खोलकर कैदी फरार हो गया.
रायपुर l विशेषर सिंह पटेल को राज्य गौसेवा आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है साय सरकार ने ,छत्तीसगढ़ के पशुपालन और गौसेवा के क्षेत्र में नए बदलाव और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.पशुधन विकास विभाग की संयुक्त सचिव विमला नावरिया ने जारी किया आदेश , कबीरधाम जिले से हैं विशेषर सिंह पटेल,
रायपुर l रायपुर के पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में संविधान दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संविधान दिवस के 75 साल पूरे होने पर ,कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह समेत कई नेता शामिल हुए. पीएम मोदी जी के राष्ट्र स्तरीय हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान टैग लाइन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की है ,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम साय ने सभी को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ के महान विभूतियों ने संविधान निर्माण में योगदान दिया, उनको नमन करता हूं.रायपुर मे पदयात्रा भी निकाली जा रही…
रायपुर l 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया. छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाले में आरोपी पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और श्रवण कुमार गोयल को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया, 7 दिनों की न्यायिक रिमांड पूरी होने के बाद सोमवार, 25 नवंबर को रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश किया, जहां सुनवाई के बाद सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक रिमांड जेल भेज दिया है. टामन-श्रवण को रायपुर की सेन्ट्रल जेल में रखा जाएगा. 18 नवंबर को गिरफ्तार किया था. 19 नवंबर को स्पेशल कोर्ट में पेश किया, जहां से रिमांड पर लेकर…
खेल l IPL 2025 के 18वें सीजन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. इस बार मेगा ऑक्शन के जरिए लगभग पूरी टीमें बदल गई हैं. सऊदी अरब के जेद्दा में चल रही नीलामी के पहले दिन 4 बड़े खिलाड़ी खरीदे गए, जिन्हें कप्तानी मिलेगी. फ्रेंचाइजियों ने ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाया. इन्हें कप्तानी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. सभी 10 टीमों के कप्तान लगभग तय हो चुके हैं. कुल 199.35 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं कप्तानी के दावेदार खिलाड़ियों पर, कुछ टीमों ने नए चेहरे पर भरोसा दिखाया है. कोलकाता…
रायपुर l अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अमृतसर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सफेद कुर्ता-पजामा पहन रखा था. उनके साथ प्रशंसित फिल्म निर्माता आदित्य धर भी मौजूद रहे. एक्टर और प्रोड्यूसर अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म के अगले शेड्यूल को शुरू करने से पहले गोल्डन टेंपल (अमृतसर) पहुंचकर मत्था टेका और आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनके साथ सुरक्षा टीम भी मौजूद थी. हालांकि, रणवीर ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की, लेकिन वे अपनी टीम के सदस्यों के साथ संवाद करते दिखे. रणवीर सिंह ने दरबार साहिब में लगभग आधे घंटे बिताए और पूरी परिक्रमा की. गुरुद्वारे के भीतर उन्होंने मत्था टेक…
News Views Media is a news site solely dedicated to Chhattisgarh and Madhay Pradesh. Our priority is to deliver fast and reliable news to our audience, which matter to them the most.
______Address_____
AB Associates
Ashoka Ratna Complex,
VIP Estate, Shankar Nagar
Raipur Chhattisgarh
Contact: 07712284000