- अमित बघेल के खिलाफ कोतवाली और देवेंद्र नगर थानों में FIR दर्ज है…
- एक 13 वर्षीय बालिका द्वारा अपने दो छोटे भाई-बहनों को कुएं में धकेलने की बात सामने आई….
- छत्तीसगढ़ में बढ़ी ठंड — शीतलहर की चेतावनी जारी…
- व्हाट्सएप स्टेटस पर टिप्पणी का खामियाजा — धमतरी में सहायक शिक्षक निलंबित
- चारामा में सनसनीखेज हत्या: बाड़ी में बोरे में मिला शव, सिर और गले पर गंभीर चोट के निशान
- मेला देख कर घर लौट रही नाबालिक से गैंग रेप
- मध्यप्रदेश में वोट चोरी पर गरमाई सियासत
- देहरादून। उत्तराखंड रजत जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा तोहफ़ा
Author: editor
बलरामपुर l सुबह 7 बजे से कतार में खड़े होकर महिला और पुरुष मतदान कर रहे थे 3 बजे तक समय था.बलरामपुर पूरे जिले में मतदाता महिला एवं पुरुष मिलकर 5 लाख 43 हजार 145 वोट था आज प्रथम चरण में चुनाव था राजपुर कुसमी शंकरगढ़ जिसमें पूरे मतदाता 2 लाख 15 हजार 38 पूरा था जिस मे तीनों विकास खंड मिलकर मतदान हुआ 1 लाख 70 हजार 59 मतदाता मतदान किये. तीनों विकास खंड मिलकर पुरुष की संख्या 51266 वहीं महिला की संख्या 55793 दोनों मिलकर महिला और पुरुष 107059 मतदान हुआ. तीन विकासखंड मिलकर प्रतिशत की बात किया…
गरियाबंद l गरियाबंद आदर्श आचार संहिता के बीच पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के बड़े खेल का खुलासा किया है। अमलीपदर थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग के दौरान 182 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 80 हजार रुपये बताई जा रही है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान अरुण त्रिपाठी (अमलीपदर) और ध्रुव कुमार साहू (धमतरी) के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार, यह शराब उड़ीसा से लाई गई थी और छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी थी। पुलिस की सख्त पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे पत्रकार अख्तर…
मुंगेली l आज सुबह 7 बजे से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान शुरू हो गया है । मुंगेली विकासखंड में आज 123 पंचायतों 24 जनपद सदस्य व 4 जिला पंचायत सदस्य के लिए 351 बूथों के माध्यम से मतदान शुरू हो गया है । मुंगेली कलेक्टर का निवास करही ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है । इसलिए मुंगेली के करही ग्राम पंचायत में कलेक्टर राहुल देव ने आज मतदान किया है । वहीं मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है । सुबह से लंबी लंबी लाइने लग गयी है । सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस…
दुर्ग l पिछले दिनों संपन्न हुए निकाय चुनाव को लेकर जैसा उत्साह शहर सरकार को चुनने के लिए शहरी मतदाताओं में देखने को मिला था ठीक वैसा ही उत्साह पंचायत सरकार चुनने के लिए ग्रामीण मतदाताओं में भी देखने को मिल रहा है,, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतपत्रों का प्रयोग किया जा रहा है,, पहले चरण के चुनाव के लिए पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत के 1209 पदों पर आज की प्रक्रिया चल रही है,, इन पदों के लिए मैदान में 3390 प्रत्याशियों खड़े हैं,, पहले चरण का मतदान 17 फ़िर 20 और 23 फरवरी को होना है,, जिसमें…
लखनऊ l CM योगी ने जताया शोक -नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक हैमेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं..प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें… सीएम योगी आदित्यनाथ ने नई दिल्ली हादसे पर जताया शोक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में हादसे पर गहरा दुख है हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत…
जगदलपुर l कांग्रेस पार्टी ने पूरी ताकत और एक जुटता से चुनाव लड़ा। हमारे सभी वरिष्ठ नेता चुनाव अभियान का प्रमुख हिस्सा थे। कांग्रेस ने पूरे चुनाव में अपने सिद्धांतों पर समझौता नहीं किया। आज संभाग मुख्यालय राजीव भवन में प्रेसवार्ता का आयोजन किया जिसे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री दीपक बैज ने संबोधित किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज ने कहा भारतीय जनता पार्टी नगरी निकाय चुनाव के पहले से ही सत्ता का दुरुपयोग कर रही थी। पहले चुनाव को टालने की कोशिश हुई, फिर चुनावो की तारीखो को आगे बढ़ाया गया। पहले घोषित किया गया चुनाव बैलेट…
बीजापुर। जनपद पंचायत बीजापुर के पंचायत चुनाव के लिए 73 मतदान दल रवाना किए गए हैं, जिनमें 5 दल पिंक बूथ के रूप में महिला मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किए जाएंगे। ये बूथ धनोरा और नैमेड़ पंचायतों में होंगे। जिला पंचायत सदस्य के 3 पदों के लिए 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जबकि जनपद सदस्य के 11 पदों के लिए 31 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सरपंच पद के 25 स्थानों पर 79 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 9 सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं और 2 पद रिक्त हैं। 485 वार्ड पंचों में से 392 निर्विरोध चुने…
प्रयागराज l महाकुंभ प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ के चलते रविवार की दोपहर 1:35 बजे NH 30 पर मैहर के खेरवासानी टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार गाड़िया एक एक कर पीछे से टकरा गई। इस सड़क दुर्घटना में पांच लोगों घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए मैहर सिविल अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि ये सभी गाड़िया मैहर की तरफ आ रही थी कि तभी आगे जा रही एक तूफान गाड़ी ने अचानक ब्रेक मार दी जिसके चलते पीछे आ रहे SUV कार MH 24 BR 2357 पीछे से टकरा गई। साथ ही SUV के पीछे…
मध्य प्रदेश l अब सरकार को फिर एक और नई मुसीबत का सामना करना पड़ेगा और वह मुसीबत बन रहे हैं मध्य प्रदेश के डॉक्टर्स , जो अब सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हो रहे हैं । मध्य प्रदेश चिकित्सा महासंघ ने आज ऐलान किया है और कहा है कि वह अब पूरे मध्य प्रदेश के डॉक्टर्स हड़ताल पर जाएंगे और इतना ही नहीं वह सरकार का डटकर विरोध भी करेंगे । बता दें कि आज भोपाल गांधी मेडिकल कॉलेज में एक मीटिंग बुलाई गई और उस मीटिंग में पूरे मध्य प्रदेश के सभी जिलों से…
मैहर l इन दिनों श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के साथ अवैध वाशुली के भी मामले बढ़ रहे हैं बीते दिनों होटलों में महंगे कमरे देने के बाद अब महंगा उपचार का मामला सामने आया है जिसके बाद पीड़ित के शिकायत पर बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है। दरअसल मैंहर दर्शन करने आई उज्जैन निवासी सुनीता नाम की महिला की अचानक तबियत खराब हो गयी उसको बुखार आ रहा था आनन फानन में परिजन घंटाघर स्थित निजी क्लिनिक लेकर पहुचे जहा डॉक्टर ने उससे दवाई के नाम पर 23 सौ रुपये वशूल लिए जिसके बाद पीड़िता के पति ने इस बात…
News Views Media is a news site solely dedicated to Chhattisgarh and Madhay Pradesh. Our priority is to deliver fast and reliable news to our audience, which matter to them the most.
______Address_____
AB Associates
Ashoka Ratna Complex,
VIP Estate, Shankar Nagar
Raipur Chhattisgarh
Contact: 07712284000
