- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात कुनकुरी में बनेगा अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
- छत्तीसगढ़ में 5 दिन तक झमाझम…8 जिलों में यलो अलर्ट…
- जेड-प्लस सुरक्षा में सेंध…पीसीसी चीफ दीपक बैज के घर दाखिल हुआ संदिग्ध…
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कोलकाता में “इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटी इन मध्यप्रदेश” में निवेश के लिए आयोजित इंटरैक्टिव सेशन में कहा कि –
- नेपाल प्रदर्शनकारियों का गुस्सा उफान पर सेना का कर्फ्यू
- भारत में उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहे हैं। यह चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने के बाद आयोजित किया जा रहा है।
- यूनिफाइड कमांड की बैठक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में…
- स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 10 सूत्रीय मांगों को लेकर किए गए जल सत्याग्रह आंदोलन ….
Author: editor
रायपुर. रायपुर से नवा रायपुर होते हुए अभनपुर के बीच ट्रेन चलने का आज ट्रायल होगा. यात्रियों लंबे इंतजार के बाद यह सुविधा मिलने जा रही है. रेलवे के सूत्रों के मुताबिक बुधवार को पहली ट्रेन चलेगी. ट्रेन में रेलवे के सभी विभागों के सुपरवाइजर मौजूद रहेंगे. ट्रेन रायपुर से छूटकर मंदिर हसौद पहुंचकर वहां से सीबीडी होते हुए अभनपुर तक जाएगी. अभनपुर से थोड़ी देर बाद ट्रेन रायपुर वापस लौटेगी. ट्रायल के दौरान अफसरों की टीम ट्रैक की खामियों के आकलन करेगी. ट्रायल सफल होने पर जल्दी रायपुर नया रायपुर से अभनपुर के बीच मेमू ट्रेन चलने की घोषणा…
रायपुर. भगवान बिरसा मुंडा ‘माटी के वीर पदयात्रा’ आज जशपुर के पुरना नगर मैदान से हुई शुरू. पदयात्रा में केंद्रीय युवा कार्यक्रम, खेल, श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 10 हज़ार से अधिक माय भारत युवा स्वयंसेवकों के साथ पदयात्रा कर रहे हैं. माटी के वीर पदयात्रा में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त, आवास एवं पर्यावरण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी तथा जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी. चौधरी, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग, कृषि विकास एवं कृषि कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिक विभाग मंत्री रामविचार नेताम, खेल एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं…
रायुपर l छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है. आग दक्षिण की जनता चुनावी अखाड़े में उतरे 30 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेगी. छत्तीसगढ़ के रायुपर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में सुबह 7बजे से ही मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आज क्षेत्र के 2 लाख 71 हजार से अधिक मतदाता अपना वोट देकर जनादेश देगी. बता दें, इस उपचुनाव में कुल 30 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें से 18 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. वहीं वोटिंग के लिए कुल 266 मतदान…
रायपुर lभगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर 13 नवम्बर को जनजातीय गौरव यात्रा ‘माटी के वीर पदयात्रा का आयोजन किया गया है जशपुर में ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय युवा कार्यक्रम, खेल, श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया होंगे, जबकि अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे. पदयात्रा की शुरुआत सुबह 10 बजे पूरना नगर मैदान से होगी एवं विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए समापन करीब 7 किमी दूर स्थित रणजीता स्टेडियम में होगा, जहां सभा होगी. डॉ. मांडविया और विष्णुदेव साय 10 हजार से अधिक माई भारत यूथ वालंटियर्स के साथ पदयात्रा करेंगे. केंद्रीय मंत्री श्री मांडविया विशेष विमान से…
मनोरंजन l बिग बॉस 18 के घर से इस हफ्ते अरफीन खान बेघर हो गए हैं। तो वहीं, अब शो में तीसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है। कहा जा रहा है कि इनके आने से घर का तापमान हाई होने वाला है। बिग बॉस के घर में एक्ट्रेस अदिति मिस्त्री बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली हैं। इस बात को लेकर मेकर्स और एक्ट्रेस के बीच बातचीत चल रही है। हालांकि, अभी तक मेकर्स और अदिति की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि पिछले वीकेंड घर में स्प्लिट्सविला 15 के दिग्विजय सिंह…
रायपुरः ट्रेन से सफर करने वाले छत्तीसगढ़ के लाखों यात्रियों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के बाद अब लोकल ट्रेनों को भी रद्द कर दिया है। 16 से 18 नवंबर तक रायपुर-बिलासपुर के बीच 9 लोकल ट्रेनें रद्द रहेगी। दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज का काम होगा, जिसके कारण ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। यही वजह है कि ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कामों को जल्द पूरा करने की…
रायपुर l धरसीवां इलाके के कपसदा गांव में लूट का अनोखा मामला सामने आया है. पीड़िता रमशीला साहू घर पर अकेली थी. सपेरा बनकर आए दो अज्ञात बदमाशों ने महिला पर पाउडर छिड़ककर उसे बेहोश किया, फिर घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर समेत 48 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए. पीड़िता ने धरसीवां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. प्रार्थी के मुताबिक, 11 नवंबर को सुबह 11 बजे वह घर में अकेली थी. उनके पति, देवर, ससुर सभी काम में सिलतरा गए थे. सास व देवरानी धान काटने खेत गए थे. लगभग 11:30 बजे दो अज्ञात व्यक्ति घर…
रायपुर l वंदे भारत एक्सप्रेस कल रात करीब 10 बजे विशाखापट्टनम से दुर्ग जा रही थी. इस बीच ट्रेन के लोको पायलट की सतर्कता से रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा पत्थर देखा और ट्रेन को रेलवे लेवल क्रॉसिंग गेट से लगभग 100 मीटर पहले ही रोक दिया. ट्रेन रोकने के बाद लोको पायलट ने इस बारे में स्टेशन मास्टर को सूचित किया. जल्द ही रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक से पत्थर को हटा दिया, जिसके बाद करीब एक घंटे बाद ट्रेन की आवाजाही सामान्य हो सकी. नुआपाड़ा पुलिस स्टेशन से एक टीम भी मौके पर पहुंची और…
मनोरंजन l कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म ने रिलीज के 10 दिनों में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। यह फिल्म भूल भुलैया फ्रेंचाइज़ी की पहली फिल्म है जिसने इस आंकड़े को छुआ है। कार्तिक आर्यन और निर्देशक अनीस बज्मी के करियर में भी यह पहली फिल्म है जिसने 200 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म के दूसरे हफ्ते का वीकेंड, खासकर शनिवार और रविवार का कलेक्शन, इस बात का संकेत दे रहा है कि ‘भूल भुलैया 3’ आराम से 250 करोड़ के आंकड़े को पार…
रायपुर। 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा में ,आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बीजेपी उम्मीदवार सुनील सोनी के पक्ष में राजधानी में बड़ा रोड शो कर रहे हैं. इस रोड शो की शुरुआत शहर के हृदय स्थल जय स्तंभ चौक स्थित शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने बाद हुई है, जिसका समापन कटोरा तालाब स्थित नेताजी चौक पर होगा. रायपुर दक्षिण विधानसभा के लिए 13 नवंबर को वोट डाले जायेंगे, जिसका परिणाम 23 नवंबर को जारी किया जाएगा.भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रायपुर दक्षिण विधानसभा के लिए…
News Views Media is a news site solely dedicated to Chhattisgarh and Madhay Pradesh. Our priority is to deliver fast and reliable news to our audience, which matter to them the most.
______Address_____
AB Associates
Ashoka Ratna Complex,
VIP Estate, Shankar Nagar
Raipur Chhattisgarh
Contact: 07712284000