- छत्तीसगढ़ में आवास योजनाओं से साकार हो रहा ‘सबके लिए पक्का घर’ का सपना
- राजभवन में ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पर सामूहिक गायन..
- उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा से इस्राइल के आर्थिक प्रतिनिधि श्री यैर ओशेरॉफ की सौजन्य भेंट..
- उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव नेशनल अर्बन कॉनक्लेव में होंगे शामिल…
- उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने भारत की मिलेट्स क्वीन लहरी बाई बैगा को किया सम्मानित..
- छत्तीसगढ़ हर क्षेत्र में आगे बढ रहा है- राज्यपाल श्री डेका…
- ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष: राष्ट्रगौरव और जनभागीदारी का वर्षभर चलने वाला उत्सव 7 नवम्बर से होगा प्रारंभ…
- 120 Bahadur का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, रेजांग ला की लड़ाई में 3000 दुश्मन सैनिकों के सामने डटे रहे थे 120 सैनिक …
Author: editor
रायगढ़ l श्रमिकों के ऊपर अचानक गर्म फ्लाईएश से 1 श्रमिक की मौत 2 घायल, हादसा रायगढ़ जिले के पतरापाली स्थित जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के SMS प्लांट का है, शनिवार रात करीब 8 बजे प्लांट में काम कर रहे 3 श्रमिकों के ऊपर अचानक गर्म फ्लाईएश गिर गई, जिससे एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई और दो श्रमिक घायल हो गए. सूचना मिलने पर जिंदल प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को…
छत्तीसगढ़ l 5 हजार से अधिक बसों के रूट और समय की जानकारी मिल जाएगी. ’बस संगवारी एप’ के जरिये, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को ’बस संगवारी एप’ लॉन्च किया. बसों से सफर करने वालों के लिए यह गुड न्यूज है. बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने शुक्रवार को ’बस संगवारी एप’ लॉन्च किया है. इस ऐप को यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है. इसके जरिए यात्रियों को बस के समय और रुट की जानकारी मिल जाएगी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक…
रायपुर l अगले साल से रायपुर शहर के घरों में पाइपलाइन के जरिए प्राकृतिक गैस पहुंचाई जाएगी. पाइपलाइन के जरिए घरों में चूल्हे जलेंगे, सीएनजी स्टेशनों के जरिए वाहनों के लिए ईंधन मिलेगा. बता दें कि गेल इंडिया लिमिटेड और रायपुर नगर निगम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. जल्द ही पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा हो जाएगा. शुरुआत में 1 लाख घरों को पाइपलाइन के जरिए सीएनजी गैस मिलेगी. इससे शहरवासियों को घरों में खाना बनाने के लिए स्वच्छ ईंधन मिलेगा और वाहनों में सीएनजी का इस्तेमाल किया जा सकेगा. इस प्रोजेक्ट से न सिर्फ प्रदूषण कम होगा बल्कि…
दिसंबर में पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर, बैंकिंग, टेलिकॉम समते कई नियमों में बदलाव हो रहा है. आइए जानते हैं, आज दिसंबर की पहली तारीख से कौन-कौन से नियम बदलने जा रहे हैं. इस महीने कई छोटे-बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका असर सीधे आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है. 01 दिसंबर से क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में भी बदलाव हुआ है. बता दें कि पहले यूजर्स जब किसी डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म्स या मर्चेंट से जुड़े लेन-देन करते थे, तो उन्हें ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड्स प्वॉइंट्स मिलते थे. लेकिन अब नहीं मिलेगा. वहीं, यस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर बुकिंग…
रायपुर l शुक्रवार को दिनदहाड़े रायपुर के रामकुंड क्षेत्र में हनुमान और शिव मंदिर समेत पांच मंदिरों को निशाना बनाया. चोरों ने देव प्रतिमाओं से चांदी की आंखें, मुकुट और अन्य गहने चोरी कर लिए. चोरी की वारदात सीसीसटीवी कैमरे में कैद हो गई, मंदिरों में चोरी को लेकर श्रद्धालुओं में नाराजगी देखी जा रही है. रामकुंड स्थित हनुमान मंदिर में प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर चांदी की आंखें उखाड़ दी गईं, जबकि शिव मंदिर से मुकुट चोरी कर लिया गया. आमा तालाब के पास दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में भी चोरी की घटना हुई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर…
Weather Update l राजधानी समेत कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं. बस्तर संभाग के विभिन्न इलाकों में शनिवार को बढ़ी हुई नमी के कारण हल्की बारिश दर्ज की गई.फेंगल तूफान का असर छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्सों में दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन-चार दिनों तक प्रदेश में नमी का प्रभाव रहेगा, सरगुजा, बिलासपुर और रायपुर संभाग के अधिकांश हिस्सों में मौसम सामान्य बना रहेगा और नमी का प्रभाव कम रहने की संभावना है. मौसम विभाग के ओर से दिए जानकारी के अनुसार , दिन का तापमान कम रहेगा, जबकि रात का तापमान सामान्य से अधिक हो सकता है.
देशभर में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) की कीमत 18 रुपये तक महंगा हुआ है।1 नवंबर को भी 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ाई गई थीं।14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पूरे देश में दिल्ली से लेकर मुंबई और कोलकाता से लेकर चेन्नई और छत्तीसगढ़ तक 10 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़े हैं। 1 दिसंबर को वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर ₹1,946.50 ( ₹2,007.50) हो गया है। दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1802 रुपये से बढ़कर…
कारोबार l भारतीय बाजार में Audi ने अपनी शानदार SUV Q7 Facelift को लॉन्च कर दिया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 88.66 लाख रुपये रखी गई है. इस कार को प्रीमियम डिजाइन, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और शानदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है.
मनोरंजन l 29 नवंबर को पोर्नोग्राफी मामले में ईडी ने एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्राके घर और दफ्तर पर छापेमारी की है. इसके बाद राज कुंद्राने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि वे जांच एजेंसियों के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं. लेकिन पत्नी का नाम बार-बार गैर जरूरी मामलों में लेना सही नहीं है. राज कुंद्रा ने सभी से अपील की कि इस मामले में उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी का नाम न लिया जाए. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘जो लोग ये सोचते हैं कि मैं मीडिया में…
जांजगीर चांपा lकलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देश पर खाद्य, राजस्व एवं मंडी विभाग के संयुक्त दल ने अवैध धान के परिवहन एवं भंडारण करने वाले के विरुद्ध छापामार कार्रवाई की और 30 क्विंटल धान और 10 क्विंटल चावल जब्त किया. ग्राम पंचायत केरा के व्यापारी मनीष ट्रेडर्स के संचालक मनीष केशरवानी के गोदाम से 76 बोरी धान वजन 30.40 क्विंटल जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. मारूति किराना स्टोर केरा रोड जांजगीर से खाद्य विभाग की टीम ने 24 बोरी में कुल 9.51 क्विटल चावल जब्त किया. फूड ऑफिसर कौशल साहू ने बताया कि वैध दस्तावेज प्रस्तुत…
News Views Media is a news site solely dedicated to Chhattisgarh and Madhay Pradesh. Our priority is to deliver fast and reliable news to our audience, which matter to them the most.
______Address_____
AB Associates
Ashoka Ratna Complex,
VIP Estate, Shankar Nagar
Raipur Chhattisgarh
Contact: 07712284000
