- Motorola Razr 60 Ultra को इसी सप्ताह लॉन्च करने वाली है.
- रणवीर इलाहाबादिया को क्यों DELETE करना पड़ा पोस्ट…
- इंग्लैंड रोहित शर्मा की रंगबाजी को मिस करेगा….
- ग्लिसरीन के साथ मिलाकर लगाएं ये 1 चीज,जिससे चेहरे के डार्क स्पॉट्स कम करने मिलेगी….
- भारत-पाकिस्तान तनाव से शेयर बाजारों में गिरावट…
- उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल..
- पाकिस्तान को सबक सिखाया जाना जरूरी हरीश रावत
- चार धाम यात्रा में केदारनाथ हेली सेवा संचालित…
Author: Editor
करारी कोतवाली में चोरों के हौसले बुलंद।कस्बे के इंद्रा नगर मोहल्ला स्थित एक गल्ला व्यापारी के घर में 18 फरवरी की रात अज्ञात चोरों ने सेंध काटकर छः लाख रुपए नगदी व सोने चांदी के कीमती आभूषण पार कर दिए थे।घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया।स्थानीय कोतवाली में शिकायती पत्र देकर करवाई कि मांग किया था। करारी पुलिस ने15 दिन बाद गुरुवार को केस दर्ज किया।साथ ही जांच पड़ताल में जुट गई।देखने वाली बात यह है कि जब पुलिस ने 15 में मुकदमा दर्ज किया तो खुलासा कितने समय में करेगी सवालों के घेरे में करारी कोतवाल।
उत्तराखंड l उत्तराखंड में इन दिनों कैबिनेट विस्तार की चर्चा तेज़ हो गई है जहां कैबिनेट का विस्तार होना है वहीं कुछ मंत्रियों को हटाया भी जा सकता है और कयास लगाए जा रहे है कि कैबिनेट से तीन मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है वहीं पांच नए चेहरों को इस बार कैबिनेट में जगह मिल सकती है, इसको लेकर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि गालीबाज मंत्रियों को कैबिनेट में नहीं होना चाहिए वहीं राज्य में कुपोषित बच्चों की संख्या में ढाई गुना इजाफा हुआ है और चार सो तीस करोड़ से ज़्यादा इसमें खर्च…
दरअसल भाजपा के मंत्री प्रहलाद पटेल के भिखारी वाले बयान को लेकर कांग्रेस का विरोध शुरू हो गया है। बड़वानी विधायक राजन मंडलोई के कार्यालय में कांग्रेस जिला प्रवक्ता आनंद जैन कासलीवाल,विधायक राजन मंडलोई,कांग्रेस जिलाध्यक्ष नानेश चौधरी ने प्रेसवार्ता कर भाजपा को रावण की तरह बताया । रावण के 10 मुंह है उसी तरह भाजपा वोट मांगते समय भिखारी बन जाती है वहीं घोषणा कर मुंह फेर लेती है। मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादास्पद बयान पर कांग्रेस की मांग सीएम मोहन यादव और मंत्री प्रहलाद पटेल माफी मांगे नहीं तो कांग्रेस सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करेगी।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तराखंड आ रहे है सुबह आठ बजे वो जौलीग्रांट एयरपोर्ट आयेंगे उसके बाद हेलीकॉप्टर से प्रधानमंत्री मुखबा और हर्षिल जाएंगे , जहां मुखबा में पीएम पूजा अर्चना करेंगे इसको लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने कहा कि पीएम मोदी उत्तराखंड आ रहे है और वो मुखबा और हर्षिल में रहेंगे जहां पूजा अर्चना भी करेंगे और शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए पीएम यहां आ रहे है वहीं पीएम का उत्तराखंड से ख़ास लगाव है और इस बार भी पीएम उत्तराखंड को सौगात देकर जायेंगे।
छापेमारी के दौरान नकली मोबिल आयल बनाने का जखीरा हुआ बरामद, फैक्ट्री संचालक भनक लगते ही फरार .जनपद मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ले रामबाग में कोतवाली से महज कुछ दूरी पर बड़ी मात्रा में एक घर में कैस्ट्रॉल कंपनी का नकली मोबिल आयल बनाने का गोरख धंधा संचालित हो रहा था . मुखबिर की सूचना पर कंपनी की टीम ने नायब तहसीलदार और कोतवाली पुलिस के साथ छापेमारी की तो घर में मोबिल आयल बनाने का जखीरा बरामद हो गया गया। कंपनी मैनेजर की तहरीर पर फैक्ट्री संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है बताया जा रहा है…
झाँसी l झाँसी में चार पहिया गाड़ी सवार गिरोह ने दंपत्ति को बनाया शिकार दंपत्ति के बैग से लाखों के जेवरात पर किया हाथ साफ बीच रास्ते में पति-पत्नी को उतार कर भागे बदमाश बैग की चैनों को फेविकोल से किया जाम पीड़ित दंपत्ति ने 112 पुलिस को दी सूचना ,थाना मोठ कोतवाली पुलिस से की शिकायत पुलिस ने दंपत्ति को कोतवाली से किया चलता पीड़ित के मुताबिक बैग में 7 लाख 50 हजार के थे जेवरात भांजी की शादी समारोह में शामिल होने झाँसी जा रहे थे दंपत्ति मोठ कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 27 का मामला
उत्तर – प्रदेश l मुख्यमंत्री के निर्देशों पर प्रयागराज का जल फायर ब्रिगेड की गाड़ी से आज हमीरपुर पहुंचा। फायर ब्रिगेड कार्यालय से जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की देखरेख में जल टैंकरों से घर-घर तक पहुंच जाने के प्रयास किया जा रहे हैं। महाकुंभ में जो लोग नहीं पहुंच पाए हैं उनको महाकुंभ के दिव्या जल मिल सके। इसको लेकर शासन के निर्देशों पर यह महाकुंभ का जल हमीरपुर भेजा गया है। महाकुंभ का जल हमीरपुर पहुंचने पर लोगों में यह दिव्या जल पाने के लिए उत्साह देखने को मिला। पानी के टैंकरों में जल फायर ब्रिगेड की गाड़ी से टैंकरों…
सागर जिला अस्पताल में वेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है यहाँ एक नवजात बच्ची को अवैध रूप से गोद लेने और उसका नाम-धर्म बदलने की बात सामने आई है अस्पताल में भर्ती एक गरीब महिला की मदद के नाम पर शनिचरी वार्ड के एक परिवार ने बच्ची को अपने संरक्षण में ले लिया और उसका नाम बदलकर एनआरसी में भर्ती करा दिया। मामला सामने आने पर बाल कल्याण समिति और हिंदू संगठनों ने विरोध जताया। जिसके बाद बच्ची को मातृ छाया आश्रम भेज दिया गया।दरअसल, रेलवे स्टेशन से गंभीर हालत में लाई गई एक महिला को जिला अस्पताल में…
खेल l चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर मंत्री विश्वास सारंग ने जीत की बधाई देते हुए कांग्रेस और विपक्ष पर साधा निशाना… कहा- भारत की जीत कांग्रेस और विपक्ष के नेताओं पर तमाचा… जिन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय टीम को हतोत्साहित करने का काम किया था… कांग्रेस नेता टीम को हतोत्साहित कर भारत को हराने का षड्यंत्र रच रहे थे… भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से बताया कि वो विपक्ष की नीचता की राजनीति से परेशान नहीं होंगे…
मध्य प्रदेश l प्रातः 11.00 बजे – विधानसभा सत्र की तैयारी के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक दोपहर 03.50 बजे – भोपाल से जबलपुर पहुंचेंगे और जबलपुर से नरसिंहपुर के लिए रवाना होंगे सायं 04.30 बजे नरसिंहपुर में स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे 06.15 बजे – जबलपुर से भोपाल वापस पहुंचेंगे रात्रि 8.00 बजे – 16वें वित्त आयोग के साथ मुख्यमंत्री निवास में बैठक बाद में नई दिल्ली प्रवास
News Views Media is a news site solely dedicated to Chhattisgarh and Madhay Pradesh. Our priority is to deliver fast and reliable news to our audience, which matter to them the most.
______Address_____
AB Associates
Ashoka Ratna Complex,
VIP Estate, Shankar Nagar
Raipur Chhattisgarh
Contact: 07712284000