- दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके से लोग हुए परेशान
- UPI लेनदेन पर GST की अफवाहों पर सरकार का बयान, जानें सच
- दिल्ली में बड़ा हादसा, इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत
- क्या पुराने मटके का पानी पीना वास्तव में हेल्दी है?
- मेष, वृषभ समेत इन राशि वालों को मिल सकता है धन लाभ
- अलीगढ़ से नोएडा, मथुरा, फरीदाबाद और मुरादाबाद के बीच चलेंगी ई-बसें
- बारात में गाना बजाने पर दो समुदायों में हिंसक झड़प
- 103 पदों पर भर्ती के लिए युवाओं को मिलेगा मौका-25 अप्रैल को प्लेसमेंट कैंप
Author: Editor
उत्तराखंड l उत्तराखंड में गुरुवार से तीन दिन के लिए बारिश व तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। अधिकतर जिलों में 10 और 11 अप्रैल को बारिश और तेज हवाएं चलेंगी। कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, यूएसनगर व चंपावत में 50 से 70 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। 12 को हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पर्वतीय जिलों में ओलावृष्टि भी हुई।
उत्तराखंड l लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के प्रयासों से लोहाघाट ब्लॉक का सीमांत मौड़ा गांव आजादी के 76 साल बाद सड़क सुविधा से जुड़ गया है। पहली बार गांव में वाहन पहुंचने पर ग्रामीणों ने जश्न मनाया और मिठाई बाटते हुए एक दूसरे को बधाइयां दी । और विधायक खुशाल सिंह अधिकारी का आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। गांव के पूर्व सैनिक नायक सूबेदार केदार सिंह बोरा, पूर्व सैनिक हवलदार दिलीप सिंह व सामाजिक कार्यकर्ता रोशन के द्वारा गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए लंबे समय से संघर्ष किया जा रहा था आखिर उनका संघर्ष रंग…
राजनांदगांव l पूरी दुनिया में 108 देश में सहित भारत के 6000 जगह में एक साथ नवकार मंत्र का जाप किया गया।यह मंत्र सकल जैन समाज द्वारा पूरे विश्व में किया गया । देश और दुनिया में शांति बने रहे उसके लिए आज राजनांदगांव में भी जैन समाज सहित अन्य समाज के लोगों ने मिलकर नवकार मंत्र का जाप किया। जैन समाज के जिला अध्यक्ष मनोज बैद का कहना था दुनिया के 108 देश में और भारत में 6000 स्थान में विश्व शांति कल्याण और समरसता और अहिंसा के लिए नवकार मंत्र जाप गया राजनांदगांव में 3000 लोगों ने मंत्र…
राजनंदगांव l राजनंदगांव अप्रैल माह में गर्मी पूरे प्रदेश में शुरुआत में है और इस बार गर्मी अपनी चरम पर चल रही है। गर्मी सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है। ट्यूबवेल के पानी सूख रहे हैं और तालाब और नदी में भी पानी कम पड़ रहा है।बुजुर्ग कहते हैं पानी पिलाने से पुण्य मिलता है तो ऐसा पुण्य कमाने का काम स्काउट और गाइड के बच्चे रोड में कर रहे हैं ।और घड़े का ठंडा पानी रास्ते से गुजरने वाले लोगों को पिला रहे हैं. राजेंद्र गोलछा राज्य स्काउट एंड गाइड के प्रदेश उपाध्यक्ष है ने कहा स्काउट और गाइड का…
मध्य प्रदेश l इंदौर महू नाका स्थित यातायात थाने में खड़े जप्ती के वाहनों में अचानक से आग लग गई अचानक से लगी इस आग में 10 से अधिक वाहन जलकर खाक हो गए सूचना के बाद मौके पर दमकल विभाग की टीम ने पहुंच कर आग पर काबू पाया है। घटना महु नाका स्थित यातायात थाने की है जहां थाने के पीछे खड़े वाहनों में अचानक से आग लग गई जिसमें 10 से अधिक वाहन जलकर खाक हो गए समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया नहीं तो हादसा बड़ा हो सकता था क्योंकि…
मध्य प्रदेश l शादी का झांसा देकर कर रहा था दुष्कर्म ,चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक कार्यालय में कार्यरत संविदा कर्मी पंकज फर्त्याल पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के गंभीर आरोप लगाते हुए लोहाघाट थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी पंकज फर्त्याल निवासी बाराकोट को गिरफ्तार कर लिया है ।लोहाघाट थाने के एसएचओ अशोक कुमार ने बताया महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व गर्भपात की धारा 64(1),88,115(2)में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया…
मध्य प्रदेश l कटनी के कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरैनी बेलवेदर स्कूल के पास एक 42 वर्षीय प्रौढ़ की खून से सनी लाश पाए जाने के बाद हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। कृषि उपज मंडी में पल्लेदारी करने वाले प्रौढ़ की पत्थर पटक कर अज्ञात लोगों ने हत्या कर देने के बाद लाश को सड़क किनारे फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन एवं कुठला पुलिस के साथ फॉरेंसिक की टीम घटनास्थल पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद के कारण प्रौढ़ की हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। जांच में पुलिस के हाथ…
सीहोर – दरअसल आज सीहोर शहर की इकलौती जीवनदायिनी सीवन नदी के जनभागीदारी आधारित गहरीकरण और सौंदर्य करण के कार्य का अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने खुद नदी की सफाई कर शुभारंभ किया …उन्होंने खुद श्रमदान कर शहर की जनता से इसे एक जनांदोलन बनाने की अपील की …
मध्य प्रदेश l हमला बोल आरोपीओ नेबीच सड़क कद्दू की तरह पटक पटक पीटा हुआ भरी हंगामा। दरअसल सीधी शहर के हृदय स्थल गांधी चौक के समीप अवैध रुप से चल रहे निर्माण कार्य की शिकायत करना एक परिवार को महगा पड़ गया । प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिकायत की बात से नाराज आधा दर्जन आरोपियों द्वारा बीच सड़क पर प्रतिष्ठित व्यवसाई अमित केसरी एवं उनके बड़े भाई के ऊपर हमला बोल दिया । लाठी डंडे से बीच सड़क पर तालिबानी स्टाइल में दौड़ दौड़ कर बुरी तरह से मारपीट करने लगे यह मंजर देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो…
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में खनन माफियाओं द्वारा किए जा रहे खनन के गड्ढे में हादसा या खनन माफियाओं द्वारा हत्या :- में उलझी पुलिस…. कलान परौर मार्ग स्थित अरिल पुल के पास पानी के गड्ढे में मृतक मुकेश यादव (40) का शव मिला। वह अब्दुल्लानगर मिलिया गांव का रहने वाला था। परिजनों का आरोप है, कि मिट्टी खनन को लेकर हुए विवाद में रंजिश के चलते मुकेश की हत्या कर शव को पानी के गड्ढे में फेंक दिया गया ।युवक का पानी के गड्ढे में औधे मुंह शव मिला। रात में जमीन पर मिट्टी भराव हो रहा था।…
News Views Media is a news site solely dedicated to Chhattisgarh and Madhay Pradesh. Our priority is to deliver fast and reliable news to our audience, which matter to them the most.
______Address_____
AB Associates
Ashoka Ratna Complex,
VIP Estate, Shankar Nagar
Raipur Chhattisgarh
Contact: 07712284000