मनोरंजन l बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ धमाल मचा रही है. सिनेमाघरों में लोग इस मूवी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. दूसरे हफ्ते भी कमाई के मामले में इसकी रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ हिंदी भाषा में 600 करोड़ रुपये कमाने वाली दूसरी फिल्म बन गई है. चलिए आपको बताते हैं कि मूवी ने देशभर में सभी भाषाओं में कितना बिजनेस कर लिया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इंस्टा हैंडल पर ‘पुष्पा 2: द रूल’ की हिंदी भाषा में हुई कमाई की जानकारी दी है. उनके मुताबिक, फिल्म ने दूसरे हफ्ते शुक्रवार को 27.50 करोड़, शनिवार 46.50 करोड़, रविवार 54 करोड़, सोमवार 20.50 करोड़ और मंगलवार को 19.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इस तरह ‘पुष्पा 2: द रूल’ के हिंदी वर्जन ने देशभर में अब तक टोटल 601.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
‘स्त्री 2’ भारत में 600 करोड़ क्लब में एंट्री मारने पहली हिंदी फिल्म थी. अब दूसरे नंबर अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने अपनी जगह बना ली है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘स्त्री 2’ ने देशभर में 627.02 करोड़ रुपये की टोटल कमाई की थी. ऐसा माना जा रहा है कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ बहुत जल्द ‘स्त्री 2’ के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर देगी.
अब बात करते हैं ‘पुष्पा 2: द रूल’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने दुनियाभर में 13वें दिन वर्ल्डवाइड 42.63 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं, फिल्म ने अब तक 1410.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. यह साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. मालूम हो कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है और कहानी भी उन्होंने ही लिखी है. इसमें अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहद फाजिल अहम किरदारों में हैं.