कारोबार l टाटा मोटर्स के शेयर ₹1,179 के अपने रिकॉर्ड हाई से 32% की गिरावट के बाद 780 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहे हैं.टाटा ग्रुप की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने बेहतरीन बिजनेस अपडेट दिया है. इसके बाद कंपनी के शेयरों पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हो गए हैं. एक ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयर मौजूदा स्तर से 60% उछल सकते हैं. मैक्वेरी ने स्टॉक पर “आउटपरफॉर्म” रेटिंग दी है, और टाटा मोटर्स के शेयरों पर ₹1,278 का टारगेट प्राइस दिया है, मौजूदा स्तरों से 60% की तेजी दर्शता है.
जेएलआर के Q3 बिक्री आंकड़े कंपनी के लिए काफी पॉजिटिव है. खासतौर पर इनमें प्रीमियम मॉडल की कुल बिक्री में 70% हिस्सेदारी थी, जबकि दिसंबर 2023 में यह 62% और सितंबर 2024 में 67% थी.मैक्वेरी ने अपने नोट में लिखा है कि जेएलआर की आय और कैश फ्लो, डॉमेस्टिक कमर्शियल वाहन व्यवसाय में वृद्धि दर्शता है.
उधर, एक अन्य ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली भी टाटा मोटर्स पर बुलिश है. ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों पर ₹920 का टारगेट प्राइस दिया है और अपनी “इक्वलवेट” रेटिंग को बरकरार रखा है. ऐसे में टाटा मोटर्स के शेयरों में 15% की बढ़ोतरी की उम्मीद है. मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि इस तिमाही के लिए जेएलआर की थोक बिक्री उनके अनुमान से ज्यादा रही है.