मनोरंजन l बिग बॉस 18 में एक पॉपुलर कंटेस्टेंट फाइनल के करीब पहुंचकर बिग बॉस के घर से हुई बेघर पिछले हफ्ते एक तरफ जहां क्रिकेट की दुनिया के मेहमानों की एंट्री में घरवालों के बीच रोमांच बढ़ा तो वहीं दूसरी तरफ एक फेवरेट कंटेस्टेंट घर से हुई बाहर पिछले एपिसोड में भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ,श्रेयस अय्यर ,और शशांक सिंह ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली इन क्रिकेटर्स ने बिग बॉस 18 के होस्ट सलमान खान के साथ ढेर सारी मस्ती की और घर वालों के साथ क्रिकेट भी खेल दर्शकों का रोमांच भी बढ़ाया.
सलमान खान ने सबको ट्रेडमिल पर खूब भगाया और भागते- भागते कंटेस्टेंट्स को सवालों का जवाब भी देना था.अविनाश मिश्रा, विवियन डिसेना और रजत दलाल के बीच जबरदस्त कॉम्पटीशन देखने को मिलता है.
इस हफ्ते चाहत पांडे, रजत दलाल औऱ श्रुतिका अर्जुन के सिर पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही थी जिसमें श्रुतिका अर्जुन मिड वीक एविक्शन में ही बाहर हो गई थीं. इसके बाद मुकाबला रजत दलाल और चाहत पांडे के बीच था. रजत के फैन फॉलोइंग के सामने चाहत टिक नहीं पाईं और फिनाले में पहुंचने से पहले ही उनका सफर खत्म हो गया.
शिल्पा शिरोडकर, विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, चुम दारंग के बीच इस बार बिग बॉस का खिताब जीतने के लिए घमासान मुकाबला होने वाला है.