कारोबार l सोने-चांदी में गिरावट दिख रही है. घरेलू वायदा बाजार में सोना सुबह 79,400 के ऊपर दिखा, वहीं, चांदी बड़ी गिरावट लेकर 91,400 के ऊपर चल रही थी. लेकिन सर्राफा बाजार में जरूर सोने के दाम रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं.
MCX पर सोना सुबह 10:20 बजे के आसपास 116 रुपये की गिरावट के साथ 79,448 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. ये कल 79,564 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी इस दौरान 477 रुपये की गिरावट के साथ 91,467 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी, जोकि कल 91,944 रुपये पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 630 रुपये बढ़कर 82,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. लगातार छठे सत्र में तेजी के साथ 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 630 रुपये बढ़कर 82,330 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘बुधवार को सोने की कीमतों ने नए सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीति को लेकर अनिश्चितता कीमती धातुओं की ओर निवेश को बढ़ावा देने वाला एक महत्वपूर्ण कारक प्रतीत होता है.’’