दंतेवाड़ा l पंचायत चुनाव के नजदीक आते ही दंतेवाड़ा के अंदरूनी इलाको में दहशत का खूनी खेल शुरू हो गया है. अरनपुर थानाक्षेत्र से महज 3 किलोमीटर दूर सरपंचपारा में 25 वर्षो से सरपंच रहे जोगा बारसे की घर मे सोते हुये निर्मम हत्या हो गयी.

ग्रामीणों का कहना है कि देर रात सादे वेषभूषा में धारदार हथियार लेकर कुछ नक्सली पहुँचे. जो चेहरे पर स्काब लगा रखे थे. पहले दरवाजे को थोड़ा और कमरे में ही निर्मम हत्या पास रखे सब्बल से और चाकुओं से गोदकर कर दिया। घटना स्थल वाली जगह में दो कारतूस के खाली खोखे भी पड़े दिखाई दिये। पर ग्रामीणों ने कहा कि किसी भी तरह से कोई गोली रात को नही चली। इसीलिए पुलिस इसे राजनैतिक हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है। क्योकि इस बार भी सरपंच चुनाव में प्रत्याशी के रूप में जोगा बारसे भी खड़े हुये है।