बीजापुर l बीजापुर में वीरगति को प्राप्त हुए दो जवानों को नम आँखों से अंतिम विदाई दी गई। श्रद्धांजलि सभा में छत्तीसगढ़ DGP अरुण गौतम, CRPF DG, बस्तर IG सुन्दरराज, स्पेशल DG जितेंद्र यादव सहित पुलिस और CRPF के आला अधिकारी मौजूद रहे।

भाजपा के पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, जिला अध्यक्ष घासी राम नाग, कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी और अन्य नेता भी शामिल हुए।

शहीदों के परिवारजन की आँखों में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। वहीं, ऑपरेशन में शामिल अन्य जवानों की स्थिति भी भावुक रही। सभी ने गमगीन माहौल में अपने वीर साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और नम आँखों से अंतिम विदाई दी।
