कारोबार l हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर में अच्छा एक्शन देखा जा रहा है, दिसंबर तिमाही के नतीजे के बाद डिफेंस पीएसयू स्टॉक में ब्रोकरेज ने 48% ऑफ साइट का बड़ा टारगेट दिया है.

दिसंबर तिमाही के बाद रिपोर्ट जारी हुआ, जिसमें शेयर अपने हाई से करीब 38% नीचे है और सवा दो फ़ीसदी की तेजी के साथ 3650 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है, Q3 में कंपनी रेवेन्यू में 15% और प्रॉफिट में 14% का ग्रोथ दर्ज किया है. दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को लेकर दो ग्लोबल ब्रोकरेज की रिपोर्ट जारी हुई जिसमें दोनों ब्रोकरेज बुलिश है.
12 फरवरी को यह शेयर 3594 रुपए पर बंद हुआ था. उसके मुकाबले यह टारगेट 48% ज्यादा है. जुलाई 2024 में यह शेयर 5675 रुपए पर पहुंच गया था जो ऑल टाइम हाई है. वहां से यह करीब 37% नीचे है.ऐनालिस्ट्स ने कहा कि Q3 में कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ हेल्दी रहा और ऑर्डर इन्फ्लो भी शानदार रहा है. FY25 में अब तक 9 महीनों के लिए ऑर्डर इन्फ्लो दमदार रहा है. इस फिस्कल के अंत तक नासिक फेसिलिटी से Tejas MK-1A की मैन्युफैक्चरिंग शुरू हो जाने की उम्मीद है. पूरे फिस्कल में 1.65 लाख करोड़ रुपए तक ऑर्डर मिलने की उम्मीद है.