बलरामपुर l सुबह 7 बजे से कतार में खड़े होकर महिला और पुरुष मतदान कर रहे थे 3 बजे तक समय था.
बलरामपुर पूरे जिले में मतदाता महिला एवं पुरुष मिलकर 5 लाख 43 हजार 145 वोट था

आज प्रथम चरण में चुनाव था राजपुर कुसमी शंकरगढ़ जिसमें पूरे मतदाता 2 लाख 15 हजार 38 पूरा था
जिस मे तीनों विकास खंड मिलकर मतदान हुआ 1 लाख 70 हजार 59 मतदाता मतदान किये.

तीनों विकास खंड मिलकर पुरुष की संख्या 51266 वहीं महिला की संख्या 55793 दोनों मिलकर महिला और पुरुष 107059 मतदान हुआ.

तीन विकासखंड मिलकर प्रतिशत की बात किया जाए तो 49.79 मतदाता मत का प्रयोग किया.
बलरामपुर जिले में पहला चरण का चुनाव शांतिपूर्वक संपूर्ण हुआ.