मध्यप्रदेश l मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के बीजादेही थाना क्षेत्र में सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीजादेही थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 फरवरी को फरियादी सुनील पिता सुशील यादव (32) निवासी बीजादेही ने थाने मेें आकर शिकायत की थी कि करीब दो वर्ष पूर्व राजेश पिता रामगोपाल यादव निवासी धामन्या और अमित देशमुख निवासी भोपाल ने वल्लभ भवन भोपाल में सहायक ग्रेड 2 और सहायक ग्रेड-3 के पद पर सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 12 लाख 45 हजार रुपए की ठगी कर ली। युवक की शिकायत पर बीजादेही पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दीl

पुलिस ने भोपाल कोलार रोड निवासी अमित पिता राजेश देशमुख को हिरासत में लिया और पूछताछ की गई। पूछताछ में युवक ने धोखाधड़ी करने की बात कबूल की है।

धोखाधड़ी की घटना के समय इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त किया है।पुलिस ने बताया कि ठगों ने फरियादी सुनील यादव और उसके दो अन्य साथी दिलीप यादव और राकेश यादव से 12 लाख 45 हजार रुपए ले लिए और नौकरी भी नहीं लगाई। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि अभी तीन लोगों से नौकरी के नाम पर ठगी किए जाने की जानकारी सामने आई है। आरोपी के पास से जब्त किए गए दस्तावेजों के अनुसार लगभग 10 से 12 लोगोंं से ठगी करने के प्रमाण मिले हैं। पुलिस फरार आरोपी की तलाश करने में जुटी है।
