त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत् अंतिम चरण का मतदान भैरमगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र में होगा. जनपद पंचायत भैरमगढ़ के 60 ग्राम पंचायतों के लिए 89 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. यहां 175 वार्डों में पंच का तथा 48 ग्राम पंचायतों में सरपंच का चुनाव होगा .

इसके अलावा 15 जनपद क्षेत्रों वं 03 जिला पंचायत क्षेत्र के लिए 08 अभ्यर्थी मैदान में है जिसमे अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है .

जिसमें कुल 47373 मतदाता जनप्रतिनिधियों के भाग्य का फैसला करेंगे . ग्रामीण इलाके में मतदान सुबह 6: 45 से आरम्भ होकर दोपहर 2:00 बजे तक मतदान सम्पन्न होगा उसके बाद के केंद्र में ही मतगणना प्रारंभ होगी. संवेदनशील इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम…।।
