रायगढ़ l लो बोल्टेज की समस्या को लेकर सहायक यंत्री उपसंभाग धरमजयगढ़ ऑफिस पहुंचे क्षेत्र के किसान,

किसानों का कहना की ज्यादातर खेतों में मक्का और तरबूज का फसल लगा हुआ है लो बोल्टेज की समस्या से खेतों में पानी का सीचाई नहीं होने से अब फसल मर रहे हैं।

किसान लोन लेकर खेती कर रहे है और अगर पानी के अभाव में फसल का उत्पादन ही नहीं हो तो वे कर्ज कहां से भरपाई करेंगे अगर जल्द ही लो बोल्टेज का समस्या से उनका निदान नहीं हुआ तो किसानों को आर्थिक नुकसान का खामियाजा भुगतना पड़ेगा ।
