मध्यप्रदेश l सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में सागर दमोह मार्ग पर गढ़ाकोटा के नजदीक नदी में एक शव तैरता हुआ राहगीरों को दिखाई दिया मौके पर पहुंची गढ़ाकोटा पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाल शिनाख्त कराई तो मृतक प्रथम पिता अशोक नामदेव जवाहर वार्ड के रूप में हुई युवक चार दिन से अपने घर से लापता था

जिसकी लापता की रिपोर्ट गढ़ाकोटा थाने में की गई थी गढ़ाकोटा पुलिस सतत युवक की तलाश में जुटी थी तभी अचानक से सूचना लगी की किसी अज्ञात युवक का शव नदी में तैर रहा है इसके बाद पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर जानकारी जुटाई तो मृतक की पहचान सामने आई पुलिस के अनुसार अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। फिलहाल आत्महत्या की आशंका को देखते हुए परिजनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
