बैतूल l वार्डवासियों का नगर परिषद के खिलाफ प्रदर्शन, नगर सरकार ने दिया निराकरण का आश्वासन
बैतूल :- प्रधानमंत्री की “हर घर नल, उसमें शुद्ध जल” योजना को नगर परिषद आठनेर की लापरवाही ने झटका दे दिया है। नगर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 8, सुभाष वार्ड में नलजल योजना के तहत करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद पानी की किल्लत ने जनता को सड़क पर उतरने पर मजबूर कर दिया।

27 फरवरी, गुरुवार को सुभाष वार्ड के रहवासियों ने स्टेट हाईवे, सरस्वती शिशु मंदिर के पास खाली बर्तन लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। महिलाओं और पुरुषों ने सड़क पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और जल्द से जल्द पानी आपूर्ति बहाल करने की मांग की।

सीएम हेल्पलाइन पर की थी शिकायत, फिर भी नहीं हुआ समाधान
वार्डवासियों ने 5 फरवरी 2025 को सीएम हेल्पलाइन नंबर 30838904 पर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें जवाब आया कि “कार्य प्रगति पर है।” लेकिन ये कैसा कार्य प्रगतिरथ कि लोग पानी को तरस रहे हैं, लोग टैंकर के भरोसे रहने को मजबूर हैं, जबकि गर्मी का मौसम अभी शुरू ही हुआ है।
प्रदर्शन की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे नगर परिषद अध्यक्ष और वार्ड पार्षद ने नलजल शाखा के प्रभारी को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए।

वार्डवासी रामदास बारपेटे, रामराव गणेशे, मंचित और राजा राठौर ने बताया कि कई दिनों से पानी की आपूर्ति बाधित है और घरेलू नल कनेक्शन में बहुत कम मात्रा में पानी आ रहा है। जिससे खासकर महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन की सुस्त कार्यशैली और अनदेखी से नाराज लोगों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।