मध्यप्रदेश l ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में एमबीए के छात्र द्वारा अपने बीबीए के जूनियर छात्र के साथ अश्लील गाने पर डांस वह भी बिना कपड़ों के करने का दबाव बनाते हुए रैगिंग करने और विरोध करने पर मारपीट का मामला देखने को मिला है पीड़ित जूनियर की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है.

कॉलेजों में भले ही छात्रों के साथ रैगिंग पूर्ण तह प्रतिबंधित और दंडात्मक अपराध की श्रेणी में हो लेकिन फिर भी इस पर पूरी तरह रोक नहीं लग पा रही है हाल का मामल प्रदेश की जीवाजी यूनिवर्सिटी से आया है जहाँ एमबीए के एक सीनियर ने बीबीए छात्र के साथ रैगिंग करने का प्रयास किया जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई.

मामला पुलिस के पास भी पहुचा है. बताया जा रहा है कि, ग्वालियर के जीवाजी विश्व विद्यालय में पढ़ने वाले बीबीए छाठवें सेमस्टर के छात्र हिमांशु भदौरिया ने अपने विभागाध्यक्ष से लिखित शिकायत की थी कि, एमबीए द्वितीय सेमेस्टर में पढ़ रहे सीनियर प्रयांशु राजावत ने उसके साथ रैगिंग करने का प्रयास किया है. सीनियर छात्र ने जबरन उसे बॉलीवुड फ़िल्म आज़ाद के ट्रेंडिंग सॉन्ग “उई अम्मा..

” पर अपने कपड़े उतार कर डांस करना होगा.
जब पीड़ित जूनियर छात्र ने इसका विरोध किया तो सीनियर एमबीए स्टूडेंट ने उसके साथ मारपीट कर दी. इस दौरान उसके साथ एमबीए के तीन और सीनियर छात्र मौजूद थे.

इस घटना के बाद इस संबंध में एक आवेदन ग्वालियर के यूनिवर्सिटी थाना पुलिस के पास भी पहुचा है. इस मामले को लेकर ग्वालियर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण लालचंदानी ने बताया है कि, आवेदन के आधार पर मामले की जांच करायी जा रही है. चूँकि ये छात्रों के भविष्य का मामला है ऐसे में विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों से भी जानकारी जुटाई जा रही है. जाँच के बाद नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.