अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज शनिवार को नगर पंचायत कुरूद में नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया…

कुरूद एसडीएम ने अध्यक्ष और पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई ,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुरूद विधायक अजय चंद्राकर उपस्थित थे ,वहीं इस कार्यक्रम में भाजपा के नेता और स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे, शपथ ग्रहण का आयोजन नगर पंचायत परिसर में किया गया,

वही शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष ज्योति भानु चंद्राकर ने पदभार ग्रहण किया ,मीडिया से चर्चा के दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष ज्योति भानु चंद्राकर ने कहा कि नगर का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है ,इसके साथ ही नगर को नशा मुक्ति बनाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा ,

ताकि हमारा नगर नशा मुक्त हो सके ,कहा कि पूर्व कांग्रेस शासन काल में हुई कार्यो की जांच कराई जाएगी, अगर भ्रष्टाचार पाया जाता है तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ,इसके साथ ही कहा कि नगर विकास के लिए सभी पार्षदों को साथ लेकर काम करेंगे।
