बलौदाबाजार l लंबे समय से बलौदाबाजार जिले के नगर पंचायत कसडोल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को सम्पन्न हो गया। शपथ समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल मौजूद रहे।
आपको बता दे कि कसडोल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामरतन दुबे ने अध्यक्ष सहित पार्षदों को सत्यनिष्ठा का शपथ दिलाकर नगर भवन में शपथ कराया। इसके बाद भाजपा के तमाम पदाधिकारियों ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा।

इसके बाद नगर पंचायत परिसर में उपाध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें भाजपा के मंडल अध्यक्ष सहित वार्ड नं 14 के पार्षद सुदीप नवदीप मानिकपुरी को निर्विरोध उपाध्यक्ष नियुक्ति किया गया। कसडोल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामरतन दुबे ने सुदीप को सर्टिफिकेट देकर घोषणा कर दिया है। इस दौरान भाजपा के तमाम पदाधिकारी सहित देवतुल्य जनता मौजूद रही।