महासमुंद l गोंडवाना समाज नागशक्ति बूढ़ादेव देव ठाना सिद्ध शक्तिपीठ कांटापठार पझरापाली में गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति व छत्तीसगढ़ गोंडवाना संघ ईकाई जिला महासमुंद के संयुक्त तत्वावधान में सृष्टि दिवस रंग पंचमी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

इस आयोजन में आदिवासी संस्कृति के तहत पलास फुल देवी देवताओं को अर्पित कर पूजा पाठ की गई। जहां लोगों पलास फुल से बने रंग को एक दूसरे में लगा कर रंग पंचमी पर आदिवासी गीत गाकर सभी श्रद्धालु झुम उठे । यह कार्यक्रम चैत्र मास कृष्ण पक्ष पंचमी के मनाया जाता है जो कि गोंड समाज का यह विशेष पर्व है । इस आयोजन में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।
