मध्य प्रदेश l मृतक छविराज कुशवाहा पिता श्यामलाल कुशवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम कुबरी ग्राम पंचायत कारीमाटी दैनिक मजदूरी का काम करते थे हटवा बरहा टोला में 29 मार्च को सड़क के किनारे पड़ा था ग्रामीणों ने कमर्जी पुलिस को दी। घटनास्थल पर डायल 100 पहुंची और सबको सीधी मर्चुरी हाउस भेज दिया परंतु परिवार जनों ने सड़क जाम करते हुए उग्र हो गए आरोप लगाया कि हत्या की गई है.

मामले की निज़ाकत को समझते हुए चुरहट एसडीपी आशुतोष द्विवेदी थाना प्रभारी कमर्जी पवन सिंह एवं थाना प्रभारी अमिलिया राजेश पांडे पूरे बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। काफी समझाइस के बाद बात मानी तब जाकर लगभग 3 घंटे बाद रात 9:00 बजे के आसपास आवागमन बहाल हुआ।
