धमतरी l धमतरी जिले के अर्जुनी थाना में पुलिस कस्टडी में आरोपी की मौत मामले में एसपी ने कार्रवाई की है… धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने अर्जुनी थाना प्रभारी सन्नी दुबे को सस्पेंड कर दिया है…वही इस कार्रवाई से धमतरी पुलिस विभाग में हड़कंप मच गई है…दरअसल राजनांदगांव जिले के भंवरमरा निवासी दुर्गेश कठोरिया ने धान खरीदी के नाम पर जिले के 50 से ज्यादा किसानों के साथ करीब 7 करोड़ 73 लाख रुपए की ठगी किया है…

जिसकी शिकायत किसानों ने अर्जुनी थाने में किया था… जिस पर पुलिस आरोपी दुर्गेश को दुर्ग से गिरफ्तार कर धमतरी लाया… वही रिमांड के दौरान आरोपी की तबीयत अचानक खराब हो गई… जिसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया… जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया… इस घटना को लेकर परिजनों ने जिला अस्पताल के सामने बैठ कर जमकर प्रदर्शन किया…साथ ही आरोप लगाया कि दुर्गेश के साथ पुलिस वालों ने बेरहमी से मारपीट किया गया है…
जिसके कारण से उसकी मौत हुई है… परिजनों ने मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे…जिसको लेकर एसपी ने थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है… धमतरी पुलिस प्रशासन कहना है कि मामले की न्यायिक जांच कराई जा रही है..और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।