दुर्ग l दुर्ग के ग्राम पंचायत कचाँदुर में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध ईट भट्टा चलाने वालों के खिलाफ राजस्व विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है,, यहाँ तीन अलग अलग बड़े बड़े ईट भट्टे चलाए जा रहे थे,, कार्रवाई के पहले नोटिस भी दी गई थी पर उसे गंभीरता से नहीं लिया गया,, जेवरा सिरसा चौकी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी चला कर अस्थाई बने घरों को तोड़ा गया,, पाँच एकड़ सरकारी जमीन से खाली कराने के बाद ही राजस्व टीम वापस रवाना हुई,, बता दें कि इन ईट भट्टोँ के खिलाफ बड़ी शिकायतें मिल रही थी,, राख की वजह से आसपास के खेत बंजर होने के कगार पर आ गए थे,,,,
