धमतरी l छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय धमतरी दौरे पर पहुँचे थे ,जंहा उन्होंने नक्सलियों को लेकर बड़ी बात कही है…सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने नक्सलियों के लिए शुरू से ही रास्ता खोल कर रखी है…

नक्सली गोली बारूद को छोड़कर विकास के रास्ते में आये ,बता दें कि धमतरी जिले के मधुबन धाम राकांडीह में आदिवासी कंवर पैकरा समाज धमतरी राज के वार्षिक महाअधिवेशन एवं नवनिर्वाचित पंचायत आदिवासी जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया किया गया था…

जिसमे शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री पहुँचे थे ,इस दौरान कांकेर सांसद भोजराज नाग सहित जनप्रतिनिधि और समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे ,वही मुख्यमंत्री ने आदिवासी कंवर पैकरा समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया ,वही मुख्यमंत्री ने रांकाडीह में पैकरा कंवर समाज के सामाजिक भवन के लिए 50 लाख और केकराखोली गांव में पुलिया निर्माण के लिए 30 लाख रुपये का घोषणा किया है।