ग्वालियर l ग्वालियर में आज फिर एक अनोखी आस्था का अनुभव किया है हम बात कर रहे हैं उन चमत्कारी लड्डू गोपाल की जो न सिर्फ भक्तों के दिलों में बसे हैं बल्कि पूरे भारत में अपने भक्तों के घर-घर भ्रमण कर रहे हैं.
सिवनी जिले से शुरू हुई इस अद्भुत यात्रा का नाम है चमत्कारी लड्डू गोपाल यह भगवान श्रीकृष्ण का ऐसा स्वरूप है जो अपने भक्तों के बुलावे पर देशभर में भ्रमण करते हैं। जहाँ इनका बुलावा आता है वहाँ ये 1 से 2 दिन विश्राम करते हैं और भक्तिभाव से परोसा गया भोजन भी ग्रहण करते है.

इन लड्डू गोपाल को दूध दही फ्रूटी और अन्य भोज्य पदार्थ श्रद्धा से परोसे जाते हैं भक्तों का विश्वास है कि लड्डू गोपाल बच्चों की तरह व्यवहार करते हैं भोजन करते हैं रूठते हैं और प्रसन्न भी होते हैं
हमने अपने घर उन्हें बुलाया जब हमने दूध और फ्रूटी अर्पित की तो उन्होंने जैसे संकेत दिया कि वो स्वीकार कर रहे हैं घर का माहौल पूरी तरह से आध्यात्मिक हो गया
हाल ही में लड्डू गोपाल ने ग्वालियर के सागर ताल के पास शर्मा परिवार के निवास में पधार कर अपना आशीर्वाद बरसाया दो दिन के प्रवास में उन्होंने भक्तों को अद्भुत अनुभव दिए