जौनपुर से बड़ी और दुखद खबर सामने आई है,
जहां लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया, प्रसाद तिराहे के पास
चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक युवा डॉक्टर की मौत हो गई।

मृतक की पहचान डॉ. समीर हाशमी (25 वर्ष) पुत्र कपिल हाशमी,
निवासी शेखजादा मोहल्ला, केराकत तहसील क्षेत्र के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि डॉ. समीर किसी काम से जौनपुर आए थे
और दोपहर करीब 12:30 बजे बाइक से अपने घर केराकत लौट रहे थे।
वे हेलमेट लगाए हुए थे, लेकिन जैसे ही वे पचहटिया क्षेत्र में पहुंचे,
अचानक चाइनीज मांझा उनके गले में फंस गया और
तेज धार से गर्दन कट गई।
गंभीर रूप से घायल डॉक्टर बाइक से नीचे गिर पड़े
और मौके पर ही अत्यधिक खून बहने लगा।
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया,
जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे,
जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
पूरे इलाके में इस घटना को लेकर आक्रोश और दहशत का माहौल है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी
इसी तरह की घटना में एक शिक्षक की मौत हो चुकी है,
जिसके बाद प्रशासन द्वारा चाइनीज मांझे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर
अब गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता ने बताया कि
चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है
और यह एक जन अभियान है, जिसमें आम जनता का सहयोग भी जरूरी है।
फिलहाल इस मामले में अज्ञात के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया जा रहा है।
