भोपाल जिले के बैरसिया थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है,
जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली और लोडिंग वाहन की आमने-सामने भिड़ंत में
5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा बैरसिया के विधा विहार स्कूल के पास उस वक्त हुआ,
जब सभी लोग होशंगाबाद में मकर संक्रांति मनाने के लिए
लोडिंग वाहन में सवार होकर जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि
हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग विदिशा जिले के सिरोंज क्षेत्र के निवासी थे।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई,
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
सूचना मिलते ही SDM और पुलिस प्रशासन की टीम अस्पताल पहुंची
और घायलों के इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर
हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
प्राथमिक तौर पर तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है।
