राज्य से बड़ी शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी खबर…
शासकीय डेंटल कॉलेज के छात्र अब सड़क पर उतर आए हैं।
कॉलेज के UG और PG स्टूडेंट्स अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए हैं।

छात्रों का आरोप है कि
उन्हें मिलने वाला स्टाइपेंड लगातार अनियमित है
और कई-कई महीनों तक भुगतान नहीं किया जाता।
इसके साथ ही छात्र MBBS स्टूडेंट्स के बराबर स्टाइपेंड की मांग कर रहे हैं।
छात्रों का कहना है कि
डेंटल और मेडिकल—दोनों ही छात्र अस्पतालों में
इंटर्नशिप और क्लिनिकल ड्यूटी करते हैं,
लेकिन इसके बावजूद डेंटल स्टूडेंट्स को कम स्टाइपेंड दिया जाता है,
जो उनके साथ खुला भेदभाव है।
करीब 700 से अधिक छात्र सुबह से कॉलेज कैंपस में धरने पर बैठे हुए हैं
और नारेबाज़ी के ज़रिए सरकार और प्रशासन तक अपनी मांगें पहुंचा रहे हैं।
छात्रों के मुताबिक,
वे पहले भी कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंप चुके हैं,
लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई,
जिसके चलते उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा।
धरने पर बैठे छात्रों ने साफ कहा है कि
जब तक उनकी मांगों पर लिखित आश्वासन या ठोस निर्णय नहीं होता,
तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
वहीं, कॉलेज प्रशासन का कहना है कि
मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गई है
और निर्देश मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
