नितिन@रायगढ़। हिट एंड रन कानून का विरोध पूरे देश के साथ रायगढ़ जिले में भी किया जा रहा है। जिले के ट्रक ड्राइवरों ने हड़ताल करना शुरू कर दिया है। जिसकी वजह से ट्रकों के पहिंये पीछे 24 घंटों से थम गए हैं। बताया जा रहा है कि जिले भर के ट्रक ड्राइवर यूनियनों ने अपने अपने क्षेत्र में कानून का विरोध करते हुए हड़ताल करना शुरू कर दिया है। बीते कल उन्होंने ‘हिट एंड रन’ नए कानून के विरोध में ढीमरापुर चौक में बड़ा प्रदर्शन किया। इस हड़ताल के तहत, ट्रक ड्राइवरों ने प्रधानमंत्री के नाम से लिखित ज्ञापन सौंपा और काले कानून को वापस लेने की मांग की।
आम तौर पर इस कानून को लेकर ट्रक चालकों का कहना है कि यह कानून किसी भी ड्राइवर के हित में नहीं है। उनकी मांग है कि सरकार नए कानून को अविलंब वापस ले। अन्यथा धीरे धीरे जिले भर के ड्राइवर अपनी अपनी गाड़ियों को खड़ा कर आंदोलनकार को वृहद रूप देने में जुट जाएंगे। जिससे उद्योग नगरी में आम आपूर्तियां पूरी तरह से बाधित हो जाएंगी।। इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
बता दें कि हिट एंड रन कानून का विरोध अब पूरे देशभर में फैल चुका है। विरोध के समर्थन में देश भर के ट्रक मालिकों के साथ ट्रक ड्राइवर भी शामिल होते दिख रहे हैं। इस कानून के तहत,दोषी ड्राइवरों पर 7 लाख रुपए तक का जुर्माना और 10 साल तक की कैद का प्रावधान रखा गया है, जिसे चालकों के विरोध में देखा जा रहा है। चालकों का मानना है कि यह कानून उनके हित में नहीं है। अगर सरकार ने इस कानून को संशोधित नहीं किया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।