कारोबार l घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (2 जनवरी, 2025) को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर शानदार रैली देखने को मिली. बाजार लगातार दूसरे दिन दौड़ा और आज के सेशन के बाद जोरदार तेजी के साथ दो हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया. आज के सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स रेंज से बाहर निकलकर ब्रेकआउट देते दिखाई दिए. निफ्टी 445 अंक चढ़कर 24,188 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 1436 अंक चढ़कर 79,943 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 544 अंक चढ़कर 51,605 पर बंद हुआ.
निफ्टी पर आज ऑटो इंडेक्स और निफ्टी इंडेक्स में धुआंधार तेजी दर्ज हुई. निफ्टी आईटी इंडेक्स 2 पर्सेंट तो ऑटो इंडेक्स में करीब 4% की बड़ी तेजी आई. इसके अलावा, Bajaj Finance, Sundaram Finance Share Price जैसे Nifty Financial Service Ex-Bank शेयरों में भी बड़ी तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला.निफ्टी 50 पर Eicher Motors +9%, Bajaj Finserv +8%, Bajaj Finance +6% और Maruti Suzuki +6% की तेजी के साथ बंद हुए. Goa Carbon +6%, IOL Chemicals and Pharma +4%, NMDC Ltd +2.5% और DCX +2.5% भी तेजी वाले स्टॉक्स रहे. NBFC सेक्टर में Sundaram Finance +10%, Cholamandalam Financials +7%, Credit Access Grameen +7% और Sammaan Capital +6% में ताबड़तोड़ तेजी दर्ज हुई. निफ्टी पर Sun Pharma -0.7%, Britannia Industries -0.2% में गिरावट दर्ज हुई.
सुबह बढ़िया तेजी के साथ ओपनिंग हुई थी और इसके बाद बाजार में जबरदस्त तेजी दर्ज हुई. सेंसेक्स दोपहर 1 बजे तक 1150 अंकों की बढ़त दर्ज कर रहा था. तो निफ्टी भी करीब 343 अंकों की तेजी के साथ 24,000 के पार चला गया था. बैंक निफ्टी में भी 110 अंकों के करीब तेजी दर्ज हो रही थी. मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स में भी खरीदारी दिखी.पिछली क्लोजिंग के मुकाबले ओपनिंग में सेंसेक्स 150 अंक ऊपर 78,657 पर खुला. निफ्टी 41 अंक ऊपर 23,783 पर खुला और बैंक निफ्टी 24 अंक ऊपर 51,084 पर खुला. उधर रुपया 85.70/$ के नए निचले स्तर पर खुला.