जांजगीर-चांपा l 3 से 12 जनवरी तक रायगढ़ में 10 दिवसीय क्षेत्रीय सरस मेला का आयोजन हो रहा है. जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव ने बताया कि इस मेले में प्रदेश के आलावा पुरे देश के अलग-अलग जिलों के लगभग 200 से अधिक स्टॉल लगे हैं. इसमें देश के अलग-अलग जिलों से समूह की महिलाओं के द्वारा तैयार प्रोडक्टस देखने व खरीदने का मौका मिलेगा. वहीं इससे रायगढ़ के स्व-सहायता समूह की महिलाओं के प्रोडक्ट को भी बढ़ावा मिलेगा.देशी उत्पादों को बढ़ावा देने और महिला स्व-सहायता समूह के प्रोडक्ट को अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए ,
ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों को एक मंच प्रदान करने के लिए सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है. पूरे प्रदेश में यह आयोजन लगातार हो रहे हैं, इस कार्यक्रम में प्रतिदिन शाम को महिलाओं के खेलों का भी आयोजन होगा. इसमें रोजाना खेलकूद में महिलाओं का बिहान बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता एवं बिहान बॉक्स बैडमिंटन प्रतियोगिता प्रत्येक प्रतिनिधित्व ब्लॉक क्लस्टर के बिहान दीदियों के मध्य प्रतिस्पर्धा की जाएगी. रोजाना दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक बिहान की दीदियों का सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शाम 5 से 8 बजे तक स्थानीय लोक कलाकार एवं स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी.
रायगढ़ शहर में पहली बार दस दिनों तक चलने वाले अंतरराज्यीय सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत शुक्रवार को शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में हुआ. इस मेले में प्रदेश के सभी 33 जिलों के स्व-सहायता समूह की महिलाओं के अलावा अन्य राज्यों के समूह की महिलाएं अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहीं हैं. इस मेले से समूह की महिलाओं को नया बाजार मिलेगा. वहीं इससे महिलाएं दूसरे राज्यों द्वारा उत्पादित सामग्रियों से अवगत होंगी, उन्हें सीखने का भी मौका मिलेगा.
कार्यक्रम के बारे में मुख्य अतिथि सांसद लोकसभा राधेश्याम राठिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए बहुत सी योजनाएं संचालित हैं. राज्य सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है. जब एक महिला सक्षम होती है तो पूरा परिवार सक्षम होता है, आने वाली पीढियों का भविष्य संवरता है, परिवार तरक्की की राह पर आगे बढ़ता है. सरस मेले में पूरे छत्तीसगढ़ के साथ अन्य प्रदेशों से पहुंची स्व-सहायता समूह की महिलाओं के हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है. यह महिला समूहों की प्रतिभा और परिश्रम को दिखाने का एक शानदार मंच है