बलौदाबाजार l बलौदाबाजार सतनामी समाज के आंदोलन मे मात्र समर्थन देने पहुँचे कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव व अन्य पर दंगा भड़काने भीड़ क़ो उकसाने बलवा करवाने का अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें जेल भेजा गया तो क्या अब भाजपा सरकार औऱ प्रसासन इस मामले मे भाजपा के पूर्व विधायक औऱ उनके लोग जो भाजपा के पूर्व विधायक के भड़काने उकसाने औऱ मार पिट करने का आदेश दिया उन पर भी उन्ही धाराओं के तहत कार्यवाही होंगी…? या फिर भाजपा कीं कठपुतली कीं तरह प्रसासन उनके समर्थन पर चुप बैठेगी क्या कार्यवाही सिर्फ कांग्रेस व आम जन पर ही होते रहेंगे या भाजपा राज ने मनमानी का लाइसेंस भाजपा के लोगो क़ो साय सरकार साय साय देते रहेगी जो भाजपा का विरोध करेगा वो टारगेट बनता जायेगा क्या जो भाजपा के खिलाफ लड़ेगा वो जेल जाते रहेगा क्या जो भाजपा के गलत का विरोध करेगा उनके साथ मार पिट या झूठे मामलो मे फसा के उन्हे जेल भेज दिया जायेगा अति का अंत निश्चिंत है .

सत्ता आते जाते रहता है इसे ध्यान मे रख कर प्रसासन क़ो निष्पक्ष कार्य करना चाहिए सारे सबूत होने के बाद आला अधिकारियो कीं उपस्थित मे हुवे इस कृत्य का औऱ क्या सबूत चाहिए जहाँ पुलिस प्रसासन के सारे बड़े अधिकारी मौजूद थे क्या भाजपा का पक्छ लेने वाले अधिकारी पर औऱ तत्काल एफ आई आर ना करने वाले व पक्छ पात करने वाले अधिकारी पर जिला पुलिस अधिकारी व छत्तीसगढ़ पुलिस अधिकारी ग्रह मंत्री मुख्यमंत्री कार्यवाही करेंगे या फिर सिर्फ भाजपा का विरोध करने वाले आम जनता पर नेताओं पर प्रहार होता रहेगा अब जनता तय करे आगामी नागरिनिकाय व पंचायती चुनाव पर इसका जवाब स्वयं देवे