पन्ना। प्रसिद्ध भविष्यवक्ता त्रिकालदर्शी एवं चमत्कारी संत श्री राम लला सरकार का दिव्य दरबार पवित्र नगरी पन्ना के लवकुश वाटिका में सम्पन्न हुआ। जहां श्री राम लला सरकार ने अपने चमत्कारों से लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया।
बता दें कि श्री राम लला सरकार का दिव्य दरबार प्रत्येक शनिवार को ग्राम सकरिया के झारखंडन शक्तिपीठ में लगता है। शिष्य मंडल के विशेष आग्रह पर रविवार को श्री जुगल किशोर मंदिर पन्ना के पास लवकुश वाटिका में कार्यक्रम आयोजित हुआ।

श्री राम लला सरकार का काफिला नेशनल हाईवे 39 में सत्यम पैलेस के पास पहुंचा सैकड़ों लोगों ने ढोल नगाड़ों पुष्प मालाओं और आतिशबाजी से स्वागत किया। इसके शहर के दर्जनों स्थानों पर गणमान्य नागरिकों, धर्मप्रेमियों एवं शिष्यों ने स्वागत किया।
श्री राम लला सरकार भगवान श्री जुगल किशोर मंदिर पहुंचे और दर्शन उपरांत लवकुश वाटिका पहुंचे जहां हजारों लोगों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया
मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर, संकीर्तन उपरांत दरबार शुरू हुआ, जहां श्री राम लला सरकार ने दर्जनों लोगों को उनका नाम एवं परिवार के सदस्यों का नाम लेकर बुलाया और कई पीढ़ियों के नाम एवं बीती घटनाओं के बारे में बता कर आगामी घटनाओं के बारे में जानकारी देकर सावधान किया और रोकथाम के उपाय बताए।
श्री राम लला सरकार ने बताया कि साधना से सब कुछ संभव है भगवान श्री राम, मां कामाख्या, मां निकुंभला एवं मां झारखंडन की पूजा अर्चना और साधना से ही ऐसा संभव हो पा रहा है। दिव्य दरबार देर शाम तक चलता रहा,