मध्यप्रदेश l मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में एक युवक ने पूरे समाज के सामने अपनी पत्नी को पीटा। उसे गालियां दी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों में से किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की। इसका वीडियो सामने आया है।

पुलिस के पास ये वीडियो 14 फरवरी को आ गया था। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी पति को एसडीएम के सामने पेश कर 7 दिन के लिए जेल भेज दिया था,पुलिस ने पीड़ित महिला से भी संपर्क किया, लेकिन उसने किसी भी तरह की शिकायत करने से इनकार कर दिया। पीड़ित महिला और आरोपी पति आदिवासी समाज से है।

आप को बता दे कि ये घटना जिले के बखतगढ़ थाना क्षेत्र के छक्कला मंडी इलाके की है। वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी पति अपनी ही पत्नी को पीट रहा है। वह उसे थप्पड़ मारता है। उसके चेहरे और पीठ पर मुक्के मारता है। फिर चप्पल से पीटना शुरू कर देता है। उसे गालियां भी देता है। वीडियो में कई लोग वहां बैठे नजर आ रहे हैं। लेकिन कोई भी महिला को बचाने की पहल नहीं करता है।

बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शक करता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होते रहते थे। इसी से नाराज होकर महिला अपने पिता के पुराने घर चली गई थी। जिसके बाद पति ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।पुलिस ने जब महिला से बात की तो वह पिता के साथ ही जाना चाहती थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे पिता के साथ भेज दिया। इसके बाद समाजजन की बैठक हुई, जहां पर महिला के साथ पति ने मारपीट की गई।
पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित महिला से संपर्क किया गया, लेकिन उसने शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया। हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए बीएनएस की धारा 170 बी के तहत कार्रवाई की है।एसपी ने बताया कि मारपीट का कारण व्यक्तिगत था, परिवार में शंकाएं थी। उसका पति उस पर शंका करता था। मारपीट की रिपोर्ट के लिए महिला ने मना किया था।