कबीरधाम l कबीरधाम जिले मिनीमाता से जोराताल चौक मौत का सडक बन चूका हैँ आएदिन हादसे सामने आते रहते हैँ महज ही महीने मे ही यह दूसरा हादसा हैँ जहा बाइक सवार की मौत हुई हैँ और बाइक सवार के साथ बैठे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैँ.

बतादे की जिले के जोराताल के पास एक तेज रफ़्तार ट्रक ने मछली मरने जा रहे बाइक सवार को अपने चपेट मे ले लिया जिसके चलते विजय मल्लाह की मौक़े पर मौत हो गई .

वही विजय मल्लाह के साथी भी गंभीर रूप से घायल हैँ जिसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया हैँ, वही हादसे की जानकारी परिजन व मुहल्लेवासी को मिलते ही नेशनल हाइवे मिनी माता चौक पर टेंट लगाकर चक्कजाम कर मुवाजे तौर पर 50 लाख रूपए व परिजन एक व्यक्ति सरकारी नौकरी की मांग के साथ साथ मिनिमाता चौक के पास संचालित हो रही शराब दूकान को हटाने की मांग कर रहे हैँ .

साथ ही वही परिजनों टेंट लगाने के दौरान थानेदार व परिजनों के साथ बहस बाजी भी हुई वही परिजनों ने शासन प्रशासन पर आरोप लगाते हुवे कहा की हम सुबह 9 बजे से यहाँ बैठे हैँ पर अभी तक शासन प्रशासन के कोई भी जिम्मेदार हम लोगो से बात नहीं की बल्कि गुंडागर्दी करने पर उतारू हैँ वही परिजन व मुहल्लेवासी का कहना हैँ की हमारी मागे जब तक पूरी नहीं होती तब तक यहाँ हटने वाले नहीं हैँ।
