दन्तेवाड़ा l शौर्य पदक विजेता एएसआई ने नौकरी छोड़ कर लड़ा चुनाव और दो पदों पर दर्ज की जीत। कहा क्षेत्र के विकास के लिए थोड़ी नौकरी राजनीति में आकर ग्रामीणों को मूल बुनियादी सुविधाओं को दिलाना प्राथमिकता. सरपंच और जिला पंचायत सदस्य पद पर हुए निर्वाचित।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम में दंतेवाड़ा ज़िले के अति नक्सलवाद प्रभावित इलाके से बड़ा ही चौंका देने वाला परिणाम सामने आया है। शौर्य पदक विजेता एएसआई ने नौकरी छोड़ कर लड़ा चुनाव और दो पदों पर दर्ज की जीत।

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 से निर्दलीय प्रत्याशी सोमारू कड़ती ने सभी को हैरान कर दिया है। उसने अपने भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों से समर्थित प्रत्याशियों को हराकर जिला पंचायत में 11 सौ से अधिक मतो से मात दी। वही मदाड़ी पंचायत के सरपंच चुनाव में 100 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है।

बता दें कि सोमारू कड़ती एएसआई की नौकरी छोड़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उतरे थे। उनकी इस जीत से संदेश साफ है अंदरूनी इलाके में लोग विकास की राह देख रहे हैं नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य सोमारू कड़ती 2014 में छत्तीसगढ़ पुलिस में शामिल होकर डीआरजी में सेवाएं दे रहे थे और आउट ऑफ टर्न प्रमोशन से पुलिस में एएसआई पर पदोन्नत हुए थे। डीआरजी में सेवाएं देने के दौरान तत्कालीन कांग्रेस सरकार में सोमारू कड़ती को राज्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था जिला पंचायत सदस्य पद पर निर्वाचित सोमारू कड़ती से बस्तर ब्यूरो हेड धीरेंद्र तिवारी ने की खास चर्चा
