मनेंद्रगढ़ l जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के अंतर्गत आने वाला झगराखांड थाना में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बार होली और जुमे की नवाज एक ही दिन पड़ रही है जिसे देखते हुए यह बैठक बुलाई गई। बैठक में झगराखांड थाना प्रभारी दीपेश शैनी ने कहा कि होली पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में बनाए। उन्होंने कहा कि रंगों का त्यौहार होली शांति, सौहार्द और भाईचारे का पर्व है।

होली पर्व को देखते हुए झगराखांड पुलिस की टीम सभी चौक चौराहों पर तैनात रहेगी जिससे शान्तिपूर्ण तरीके से त्यौहार को मनाया जा सके। होली के दौरान किसी भी तरह का उपद्रव करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी। बैठक में विरेन्द्र सिंह राणा अध्यक्ष नईलेदरी, रीमा यादव अध्यक्ष झगराखांड, उपाध्यक्ष एवं पार्षदगण व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।