बस्तर l बस्तर पडुम कार्यक्रम कल नारायणपुर जिले के बेनूर व ओरछा में आयोजित किया गया ,लोक नृत्य संस्कृति परंपरा खानपान वेशभूषा के माध्यम से रंगारग प्रस्तुति दी गई,

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनजातिय लोक कला खानपान बोली भाषा रीति रिवाज पारंपरिक नृत्य गीत संगीत पेय पदार्थों के मूल स्वरूप को संरक्षित करना तथा कला समूह के विकास को प्रोत्साहित करना है,

जिसमें प्रत्येक प्रतिभागी को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई , यह कार्यक्रम जिला स्तर जनपद स्तर पर किया जा रहा है,इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम एवं सर्व आदिवासी समाज के संरक्षण रुपसाय सलाम अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे,
