बलौदाबाजार l जिले के कसडोल नगर पंचायत चुनाव के परिणाम के बाद से ही आमजनों को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षद के शपथ ग्रहण के बाद कार्यभार का इंतजार था जो आज खत्म हुआ, नगर पंचायत कसडोल में कुल 15 वार्डो में 12 पाषर्द भारतीय जनता पार्टी के रहे वही 3 निर्दलीय पार्षद के रूप में चुनाव जीते जो अब नगर विकास को देखते भाजपा का दामन थाम लिए है, कुलमिलाकर यहाँ पूरे पार्षद भाजपा के काबिज हो गए है।

कसडोल नगर पंचायत चुनाव के बाद आज सभी 14 पार्षद सहित अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने अपना कार्यभार ग्रहण किया, आपको बता दे कसडोल नगर में कुल 15 वार्डो में 12 पार्षद भाजपा के रहे वही 3 निर्दलीय पार्षद जीतकर नगर पंचायत कसडोल में जगह बनाने में कामयाब रहे और नगर विकास को देखते तीनो निर्दलीय पार्षदो ने भारतीय जनता पार्टी का दामन शपथग्रहण करते थाम लिए वही बात करे ऐसा पहली बार हुआ जब किसी एक पार्टी ने पुर्ण बहुमत के साथ नगर पंचायत में कब्जा किया होगा,

मीडिया से चर्चा करते हुये नगर पंचायत अध्यक्ष नागेश्वर साहू ने जनता को आश्वस्त करते हुए कहाँ कि जिस भरोसे के साथ जनता आज भारतीय जनता पार्टी को चुनकर शिखर में बैठाया हैं उसे ध्यान में रखते हुये विकास की गंगा कसडोल नगर में बहने से कोई नही रोक सकेंगा वही वार्ड नम्बर 07 के पार्षद भानु प्रताप साहू ने कहा उनका एक ही उद्देश्य है नगर और वार्ड का विकास करना जिसे शीर्ष नेताओं के दिशा निर्देश में पुरा किया जाएगा।
पार्षद भानु प्रताप साहू ने कहा जन मानस के सेवा के उद्देश्य से ही वो राजनीति का दामन थामा है इससे पहले भानु प्रताप साहू कुशल पत्रकार भी रहे है और प्रिंट सहित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करते आमजनों के हित सहित मुलभुत सुविधा मुहैया लगातार करते नजर आ रहे है उसी तारतम्य में अब देखना दिलचस्प होंगा बतौर पत्रकार के बाद राजनीति में रहते आमजनों के बीच कैसा छाप छोड़ पाते है।